Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

20 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार कर भालूडिग्गी पहुंचने वाली पहली महिला एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम

1 min read
  • राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम जो बीहड पहाड़ी के उपर बसा है एसडीएम सोम पहुंच कर कमार जनजातियों का जाना हालचाल
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बीहड पहाडी नक्सल प्रभावित ग्राम लगभग 20 किलोमीटर की पैदल दुरी तय कर मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम अपने स्थानीय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पहुचकर विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों के समस्याओें को जानने वाली पहली महिला अफसर है|

पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी के गोद ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम भालूडिग्गी, जो कि दुर्गम पहाड़ पर स्थित है| इस ग्राम की जनसंख्या लगभग 138 है यहा मूलतः कमार विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते है|पंचायत मुख्यालय कुल्हाड़ीघाट से 10 किलोमीटर की दूरी में पहाडी के उपर स्थित है| इस ग्राम में पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है, यहां पर केवल पहाड़ पर पैदल चलकर ही पहुंचा जाता है|

मैनपुर अनुभाग बनने के बाद यह पहला अवसर है जहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर शासन-प्रशासन द्वारा किये जा रहे हितग्राहीमूलक कार्याें का अवलोकन किया गया| एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा ग्राम भालूडिग्गी के एक एक घर में जाकर ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा शासन के मूलभूत सुविधाओं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लिया गया।

  • 17 ग्रामीणों के मकान को हाथियों ने तोड़फोड़ किया है जिन्हे मुआवजा प्रदान किया जाऐगा

पहाडी के उपर बसे ग्राम भालूडिग्गी हाथी प्रभावित ग्राम भी है यहा एक सप्ताह पूर्व हाथियों के दलो ने जमकर उत्पात मचाते हुए 17 कमार जनजातियों के मकानों को तोडफोड किया है| इन मकानों का स्थानीय वन अमला व राजस्व अमला के साथ एसडीएम सोम ने निरीक्षण किया साथ ही फसल क्षति का भी जायजा लिया ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग किया है, जिस पर एसडीएम ने जल्द ही मकान व फसल क्षति की मुआवजा दिलवाने की बात कही है । हाथियों के दल ने भालूडिग्गी में प्राथमिक शाला भवन को भी नुकसान पहुचाया है ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया कि प्राथमिक शाला भालूडिग्गी में पदस्थ शिक्षक नियमित रूप से शाला नहीं आते हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम सोम ने ग्राम के ही पढ़े लिखे कमार युवक को बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात किये, जिस पर ग्रामवासी प्रसन्नता व्यक्त किये।

ग्रामीणों के मांग पर तत्काल तालाब स्वीकृत

ग्राम भालूडिग्गी में बिजली, सडक, हेडपम्प के साथ जहा आने जाने के लिए रास्ता नही है वही यहा के ग्रामीण आज भी झरिया के पानी पीते है| ग्रामीणों के मांग पर एसडीएम सोम के द्वारा सामुदायिक तालाब बनाने के निर्देश दिए गए है| मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने ग्रामीणों से मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक भूमि सुधार एवं कूप निर्माण करने हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए सचिव प्रेमसिंह ध्रुव एवं रोजगार सहायक हिरौंदी ठाकुर को निर्देश दिये| ग्रामीणों की मांग पर एस.डी.एम. श्रीमती अंकिता सोम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित रेडी टू ईट फूड की उपलब्धता एवं राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी लिया गया|

इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि जिस भवन भवन में रेडी टू ईट एवं सूखा राशन रखा गया था, उस भवन को हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त करके सूखा राशन को खा लिया गया है, साथ ही कृषि विभाग को ग्राम भालूडिग्गी में ज्यादा से ज्यादा दलहन, तिलहन फसलों की मिनी कीट एवं मक्का का मिनी कीट वितरण करने की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

  • कमार जनजाति के लोग अपने बीच महिला अफसर को पाकर गदगद हो गए और बांस बर्तन का उपहार देकर किया स्वागत

दुर्गम पहाडी के उपर सडक नही होेने के कारण स्थानीय अधिकारी भी पहाडी के उपर बसे इन ग्रामों तक नही पहुच पाते एसडीएम अंकिता सोम पहली महिला अफसर है जो पैदल 10 किलोमीटर पहाडी उपर चढकर और वहा से पैदल 10 किलोमीटर वापस आकर कमार जनजातियों के समस्याओं को जानने अचानक पहुंचे तो अपने बीच किसी बडे अफसर को पाकर कमार जनजाति के लोग खुशी से काफी गदगद हो गए और उन्हे अपने पारम्परिक बांस बर्तन सूपा टोकरी भेंट कर सम्मान किया ।

  • कमार बुजूर्ग महिला ने एसडीएम के सर पर हाथ रखकर कहा जुग जुग जियों बेटी

इस दौरान पहाडी ग्राम भालूडिग्गी में लगभग 75 वर्षीय वृध्द कमार महिला मंगली बाई ने एसडीएम के सर पर अपने हाथ को रखकर आशीर्वाद देते हुए कही जुग जुग जियों बेटी हमर हाल चाल पुछईया कोई नही है अऊ पहाड के उपर हमन ला देखे बार कोई नी आए तिही एक झन अधिकारी हस जेन पहाडी में चढे हस । दुर्गम पहाड़ी ग्राम भालूडिग्गी में एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट एस.आर.नेताम, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शशिकांत पटेल, ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के सरपंच प्रतिनिधि बनसिंह सोरी, सचिव ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट प्रेमसिंह ध्रुव, रोजगार सहायक हिरौंदी ठाकुर भी उपस्थित थे।

क्या कहते है एसडीएम

इस सबंध में चर्चा करने पर एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम ने बताया कि भालूडिग्गी में हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को मकानो को क्षति पहुचाया है, फसलों को रौंदा गया है और यह उनकी जिम्मेदारी है वे हमेशा ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामों में पहुचकर शासन की योजनाओं का लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की कोशिश करते हैं।

  • श्रीमती अंकिता सोम एसडीएम मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *