सेवा कार्य का उद्घाटन
बलांगीर। गुरुवार शाम को मारवाड़ी सेवा सदन में बाढ़ राहत सामग्री के बंटन कार्य की शुरुआत ओडिशा सरकार के कैबिनेट मंत्री स्टील एंड माइंस एंड वर्क्स प्रफुल्ल कुमार मल्लिक, विधायक नरसिंह मिश्र, जिलाधीश अरविंद डाकुआ के हाथों संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य है कि बलांगीर जिले में बाढ़ पीड़ितों को बंटन हेतु भुवनेश्वर की रेड स्वस्तिक सोसाइटी द्वारा इसके प्रतिनिधि देवाशीष पटनायक के साथ एक पूरी ट्रक खाद्य सामग्री भेजी गई, जिसे मारवाड़ी समाज को वितरण का दायित्व दिया गया। लाठोर निवासी पवन अग्रवाल ने उन्हें सहायता की। इस कार्यक्रम में मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक, विधायक नरसिंह मिश्र, जिलाधीश अरविंद डाकुआ, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रिषि कुमार अग्रवाल, सम्मेलन के भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष तथा वर्तमान शख्य। कोष के चेयरमैन नकुल अग्रवाल मंचासीन थे।