Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा शहर लॉक-डाउन काश !…साहब तो कोरोना महाकाल में भी सोते रहे

1 min read

Sikha Das, Mahasamund

लहरौद सरपंच के आवेदन को दो माह पूर्व ही गँभीरता से लिया जाता

RED ZONE मजदूरो से काम बँद करवाओ साहब पर साहब तो कोरोना महाकाल में भी सोते रहे!

SDM श्री बी एस मरकाम के अनुसार फिलहाल पूरे पिथौरा शहर को 4 दिन के लिये सील करने की तैयारी की जा रही है। नगर पंचायत द्वारा घोषणा की जा चुकी है। स्थिति को देखते हुये आगे की रणनीति तय की जायेगी। आमजनता को कोरोना के प्रति और अधिक से अधिक जागरूक हो कर काम करने और घर पर रहने की अपील श्री मरकाम ने की है।

अंजलि हेल्थ सेन्टर को सील करने की तैयारी आज अलसुबह से की गयी । एसडीएम एसडीओपी एवं तहसीलदार अधिकारीगण मौके पर मौजुद रहकर सीलबन्द करवाया। पिथौरा शहर में आज सुबह हड़कम्प की स्थिति बनी ।
लोग स्तब्ध रह गये जब 2 कोरोना POSITIVE होने की पुष्टि हुई।

माइक द्वारा उद्घोषणा से जनता को जानकारी हुई ।आनन फानन में सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द करवाये ।अचानक होने से व्यापारी व ग्राहक दोनो परेशानियों में दिखे ।
SDM MR B.S .MARKAMने कहा कि आगामी आदेश तक LOCK DOWN रहेगा ।

बागबाहरा का 1कोरोना POSITIVEमजदूर फरार है क्या पूछने पर बताया कि वह कल शाम बागबाहरा चला गया था वहीं का है ।मिल गया है ।दोनों मजदूर को EDMIT करवा दिया गया है /
किस HOSPITALमें AIMS या महासमुँद नही पता किस अस्पताल में?

गौरतलब हैं कि लहरौद सरपंच ने जागरूकता का परिचय देते हुए 2माह पूवॆ एक आवेदन दिया था पर उस आवेदन के सन्दभॆ में sdmका कहना है उनको याद नही पर SDOPव पुलिस ने हिदायत दिया था कि CHECKUP करवाओ पर वो सारे मजदूर नही गये ना SYSTEM जागा कि RED ZONEसे आये मजदूरों पर प्रतिबंध लगाये या HEALTH CHEKUPकरवाये ।SYSTEMसोचता रहा सोकर कि आवेदन जनजीवन से जुड़ा है या नही। सोचने सोने जगाने तक तो कोरोना पहुँच ही गया ।

स्वयं नही ग ये ।लहरौद सरपंच के आवेदन को काश गँभीरता से लिया जाता तो आज शायद यह नौबत नही आती । SDOP PATREY से MOBसँपकॆ का प्रयास किया गया पर नही हो पाया ।

मुख्यनगरपालिका अधिकारी ने भी कहा कि आगामी आदेश तक LOCKDOWN रहेगा ।
दोनों मजदूर को किस HOSPITALमें भर्ती किया गया ? उन्हें भी नही पता। CHMO. DR S.P. WAREने तो मजदूर किस HOSPITALमें हैं? पूछने पर सीधा कहा PROसे पूछिये वही अधिकृत हैं मैं नही बता पाऊँगा!!

सरपंच के आवेदन की अनदेखी SDMद्वारा की परिणति :-

SDMका गोल मोल जवाब कि मुझे याद नही आ रहा पर पुलिसकर्मियों ने हिदायत दिया था वहाँ जा जाकर। लहरौद सरपंच ने तो RED ZONEसे आ ये मजदूरों द्वारा काम करवाने पर आपत्ति लेते हुए निर्माण कायॆ ही बन्द करवाने की माँग किया था पर उनका आवेदन SDMने प्रशासन ने अगर मई माह में गँभीरता से लिया होता तो शायद आज पिथौरा क्षेत्र की आम जनता व्यापारी किसी को भी इस सम्पूर्ण LOCKDOWN का दिन नही देखना पड़ता।

आज अचानक MIKE उद्घोषणा के बाद व्यापारियों को व SOCIAL MEDIAसे दूर आम जनता को पता चला ।स्तब्ध रह गये लोग ।बेचारगी की स्थिति में दिखे
अफरातफरी मे दुकान बन्द किये । थाना /तहसीलदार /SDM (राजस्व) को दिया गया यह आवेदन सामान्य नही था शायद आज प्रशासन को पछतावा भी हो ।8मई को दिया गया लहरौद सरपंच रूपसिँगठाकुर का आवेदन आज खूब वायरल हुआ जब उनके 8मई 20के इस आवेदन की आशंका अपील सही निकली । अलसुबह देर रात SYSTEM को कुंभकरणी निद्रा से जानना ही पड़ा ।
2कोरोना POSITIVE मजदूर सुनकर अफरातफरी के बीच सम्पूर्ण LOCKDOWN PITHORA
गौरतलब है कि ANJALI HEALTH CARE CENTRE लहरौद पँचायत के अँतगॆत है ।भले ही वह स्थित PITHORA-RAIPUR MARG NH में हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *