Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छठ घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर एसपी व निगम उपायुक्त से गुहार

SP and Corporation plead with Deputy Commissioner for security

बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से लोकपर्व छठ की तैयारी शुरू
राउरकेला। लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी और इसी क्रम में सोमवार को परिषद के प्रतिनिधि दल ने एसपी व निगम के उपायुक्त से मुलाकात छठ घाटों की सफाई व सुरक्षा की गुहार लगायी।

SP and Corporation plead with Deputy Commissioner for security

राउरकेला व आसपास के छठ घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर बिहार सांस्कृतिक परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान  श्री के शिवा सुब्रमणि व डेप्यूटी कमिश्नर श्रीमती सीता मांझी से मुलाकात कर प्रति वर्ष की तरह कार्यों को समय से पहले करने का निवेदन किया।अन्य संस्थाओं के चन्दा जुटाने को लेकर मौखिक शिकायत भी की,प्रतिनिधिमंडल में बासुदेव यादव,डॉ राजकुमार यादव,केशव लाल,जै बहादुर सिंह, कालीचरण साहू,चंदन गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, गणेश सिंह प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *