Recent Posts

November 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माहवारी के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए –  दीपा शाह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर गोहरापदर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम गोहरापदर में आज मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे माहवारी स्वच्छता दिवस जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरियाबंद जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में ब्लॉक मैनपुर के अंतर्गत सेक्टर गोहरापदर में इस आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीपा शाह, परियोजना अधिकारी मैनपुर चन्द्रहास साहू, युनिसेफ जिला सलाहकार सुश्री चित्रा साहू, चिकित्सा अधिकारी डॉ धुर्वे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम में युवा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा इसके प्रबंधन के तरीके समझाए गए। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माहवारी प्रबंधन एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा की गई। अंत में सभी महिलाओं को माहवारी के प्रति समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को खत्म करने के लिए शपथ दिलाई गई।

जागरूकता कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, सुपोषण थाली सजाओ प्रतियोगिता, किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच, किशोरी बालिका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माहवारी स्वच्छता के तहत नुक्कड़ नाटक, सेनेटरी नैपकिन पैड वितरण एवं बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे किशोरियों एवं महिलाओं से चर्चा करते हुए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीपा शाह ने कहा कि माहवारी एक निश्चित शारीरिक प्रक्रिया है जो बालिकाओं के किशोरावस्था मे पहुंचते ही प्रारंभ हो जाती है इसके विषय मे कई भ्रांतिया है जिसे दूर करना आवश्यक है। माहवारी शारीरिक बदलाव के कारण होता है माहवारी के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

युनिसेफ की जिला सलाहकार चित्रा साहू ने बताया कि माहवारी एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है और इसके दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। इस दौरान साफ पानी से नियमित सफाई करना भी जरूरी है। माहवारी के दौरान उचित पोषण और आराम की भी आवश्यकता होती है ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सके विशेषकर शरीरिक परिश्रम करने वाली महिलाओं को जागरूक किया जाना चाहिए उन्होने कहा कि माहवारी के समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर खुलकर बताएं इसके साथ ही शासन द्वारा बहुत की कम कीमत मे सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे है जिनका माहवारी के दौरान उपयोग के लिए किशोरियों व महिलाओं को प्रेरित किया गया।

इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीपा शाह, परियोजना अधिकारी मैनपुर चंद्रहास साहू, युनिशेफ जिला सलाहकार सुश्री चित्रा साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया, लीलावती सेन, पदमिनी सिन्हा, पुष्पा ध्रुव, ओमेश्वरी कंवर, गीतांजलि सिन्हा, इंद्राणी बंजारे, मेडिकल ऑफिसर डॉ धुर्वे, लैब टेक्नीशियन हिरेन्द मिश्रा, सुपरवाइजर श्रीमती एस मारावी, ए एन एम पुष्पा शर्मा, आर एच ओ धनसाय कश्यप, आर एच ओ खिलेश्वरी साहू, मुक्ता बाई कपिल, शंभुप्रिया चक्रधारी, देव्यानी ध्रुव, रूपा साहू, विमलाय धु्र्रव, सोन कुमारी, इंद्रा यदु, हिरौन्दी, रूकमणी, पदमा, तुरणी, लीलावती सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिका एवं ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।