Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर… आदिवासी समाज अपने गौरवशाली समृध्द परम्पराओं के लिए जाना जाता है – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम

  • हजाराें आदिवासी समाज के लोगों ने जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के साथ आदिवासी लोकनृत्य सामूहिक रेला पाटा में लिया भाग
  • ग्राम मरदाकला में नवाखाई सम्मेलन एवं सामुहिक रेलापाटा का आयोजन
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर ग्राम मरदाकला में समस्त ग्रामवासियों एंव युवा प्रभाग अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वधान में नवाखाई मिलन समारोह एंव ठाकुर जोहरानी के साथ आदिवासी नृत्य सामूहिक रेला पाटा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति एंव महिला प्रकोष्ठ आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम का ग्रामीणों ने व ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासी केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सावित्री नागेश, सरंक्षक आदिवासी विकास परिषद महेन्द्र नेताम, सरंक्षक भुंजिया समाज टीकम नागंवशी, सरपंच मरदाकला सावित्री बाई सोरी, सरपंच परसुली सुरेखा नागेश, उपसरपंच दल्लाराम नेताम, जनपद सदस्य रामसिंह नेताम, उपाध्यक्ष बारह सर्कल सदाराम ध्रुर्वा, अध्यक्ष अखिल भारतीय विकास परिषद उमेन्द्री कोमर्रा , अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग नरेन्द्र ध्रुव, जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग आदिवासी विकास परिषद इंदर ध्रुव, बेगरपाला सरपंच मनराखन ध्रु्रर्वा, मोहदा सरपंच महेन्द्र नागेश, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक धनीराम मरकाम, ग्राम पटेल बलियार नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के हजारों लोगो शामिल हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम कहा कि छत्तीसगढ धान का कटोरा कहे जाने वाला राज्य है अपनी समृध्दि परम्पराओं के लिए जाना जाता है और इस आदिवासी वंनांचल क्षेत्र में ठाकुर जोहारनी नवाखाई पर्व मिलन समारोह का आयोजन लगातार आयोजित किया जाता है, जिसकी पीछे प्रमुख कारण आदिवासी समाज के लोग एक जगह एकत्र होकर समाज के विकास और उत्थान के बारे में चर्चा परिचर्चा करते है, इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजन से समाज में भाईचारा, और एकता स्थापित होता है।

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज की एक अलग ही परम्परा है, और अपनी परम्परानुसार आदिवासी समाज द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, सभी कार्यक्रमो के पीछे अपने ईष्टदेव की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना करते है, इस दौरान कई आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों ने शाम 06 बजे तक लगातार कार्यक्रम को संबोधित किया और शाम 06 बजे के बाद अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
आदिवासी सामूहिक नृत्य रेला पाटा में हजारों लोगो ने लिया भाग
ग्राम मरदाकला में आयोजित नवाखाई सम्मेलन में आज गोंडी नृत्य , मादरी नृत्य के साथ ही आदिवासी लोकनृत्य सामूहिक रेला पाटा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम के साथ आदिवासी समाज के हजारों ग्रामीणों और युवाआें , बूजूर्ग, युवाआें व क्षेत्र के लोगो ने भाग लिया इस दौरान आदिवासी समाज के लोगो में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नयन सिंह मरकाम, बलिराम नेताम, ललित मरकाम, भुपेन्द्र नेताम, नरेश सोरी, खेेमन मरकाम, गुमान नेताम, जागेश्वर नेताम, पुरेश नेताम, मदन सोरी, शिवलाल मरकाम, बल्लू नेताम, मनोहर मरकाम, मोहन मरकाम, नेयाल सिंह नेताम, देवकुमार नेताम, भोलाराम सोरी, दिलीप खरे, मगन सिंह ठाकुर सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *