लोकतन्त्र पसन्द लोगों को एक मंच पर आना होगा – श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मदनपुर देवरार (लंभुआ) में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में राज कपूर गौतम के नेतृत्व ‘सारे बन्धन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो’ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि भारत के संवैधानिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए फ़ूले-शाहू-अम्बेडकर की विचारधारा पर काम करने वाले सभी व्यक्तियों/संगठनों को एक मंच पर लाकर लोकतन्त्र के घरेलू तथा बाहरी दुश्मनों को नष्ट करने का वक्त आ गया है। मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि अधिकांश लोग अंधेरे को कोसते है किन्तु संकल्पवान लोग उजाले को खोजते है।
उक्त अवसर पर मोस्ट प्रमुख लंभुआ नागवंशी सोनू निषाद, ओम प्रकाश निषाद, दिलीप निषाद, समर बहादुर निषाद, अभयराज निषाद, सरदार गौतम, लालजी, राजकुमार, संजय निषाद, राकेश निषाद, बृजेश निषाद, गुड्डू निषाद, राजमणि निषाद, शुभम पाल, अरविंद कुमार, दिनेश निषाद, लालजी खोदर, भुलरू निषाद, संजय निषाद, विजय कुमार, विनय कुमार, रमेश निषाद, राम नयन निषाद, मनीराम निषाद, राम आसरे निषाद, भुल्लर निषाद, बुद्धू निषाद, राम दयाल निषाद, बौद्धाचार्य लाल बहादुर बौद्ध, लक्ष्मण कुमार बौद्ध, छोटेलाल निषाद, पुट्टीलाल निषाद, दसरथ निषाद, जितेंद्र निषाद, पंकज निषाद, संजय निषाद, भूपेंद्र कोरी, अशोक कुमार, रणजीत निषाद, राम अचल निषाद, लालता प्रसाद, शिवचंद, राम बहादुर, मंगल निषाद, सोपकरण निषाद, तक्कल निषाद, सहराजा निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सरयूदीन बौद्ध ने की।