अवैध शराब पर करें कड़ी कार्यवाही – कलेक्टर दीपक अग्रवाल
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- लोगों की सुविधा के लिए निर्माणाधीन सड़क – पुलियों को तेजी से करें पूर्ण
- स्कूली बच्चो के जाति प्रमाण पत्र निर्माण में लाए तेजी
- कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर सभी प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री आदि की शिकायतो पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्माण विभाग से जिले में हो रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन सड़क, भवन एवं पुल-पुलियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को पूर्ण करने में अनावश्यक विलंब न की जाये। कार्यो को सक्रियतापूर्वक मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण कराई जाये। कलेक्टर ने बैठक में स्कूली बच्चो के बनाए जा रहे जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्रों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सप्ताहिक निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही अपर कलेक्टर को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में डीएफओ श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय, एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, उच्च कार्यालय से प्राप्त पत्रों, कोर्ट के लंबित प्रकरणों, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत, सीपी ग्राम सहित अन्य विभागों से प्राप्त प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें। इन प्रकरणों में निराकरण के लिए किसी प्रकार की अधिकारी कोताही न बरते। जिले के अधिकारी-कर्मचारी अपने विभागीय कार्यो के प्रति समर्पित रहे तथा निर्धारित समय में कार्यालय पहुंचे। विभागीय कार्यो को करने में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने लोगों को योजनाओं से शत- प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से छुटे हुए पात्र लोगों के लिए विशेष रूप से सेचुरेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्वे सूची अनुसार मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की जानकारी लेकर उन्हें सेचुरेशन से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में छुटे हुए पात्र लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग, राशन कार्ड में ई-केवायसी की प्रगति, ई-पोर्टल में दर्ज श्रमिकों की राशनकार्ड बनाने की प्रगति, अनुकंपा नियुक्ति, जनशिकायत सहित अन्य विषयों के संबंध में भी समीक्षा की।