Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तेन्दुआ बच्चों की तस्करी के मामले में 6 आरोपी को जेल

Tandua jailed for trafficking of 6 children

रायपुर में तस्करी करते पकड़े गये तेन्दुआ के बच्चे उदंती अभ्यारण्य का निकाला
मैनपुर। मैनपुर के जंगल से वन्य प्राणी तेन्दुआ की दो बच्चों को तस्करी कर रायपुर ले जाते 11 सितम्बर को रात में रायपुर पुलिस ने अभनपुर के पास दो लोगो को गिरफ्तार किया था और तेन्दुआ के दोनों बच्चों को जंगल सफारी में वन विभाग के सूपुर्द कर दिया गया है। तेन्दुआ के बच्चे को मोटर सायकल के सहारे बड़ा थैला में रखकर रायपुर चुनाभटटी निवासी मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने तेन्दुए के बच्चों को मैनपुर से खरीदना बताया है और कई खुलासे कर रहे हैं जिससे पुरे वन विभाग में हडकम्प मंची हुई है। 12 सितम्बर को तहसील मुख्यालय मैनपुर में वन विभाग ने संदेह के आधार पर मैनपुर निवासी कपड़ा कारोबारी फिरोज मेमन के घर छापा मारी किया था, लेकिन फिरोज मेमन फरार हो गया और अब तक वन विभाग के पकड से बहार बताये जा रहे हैं, लेकिन छापामारी के दौरान फिरोज मेमन के घर के छत पर छिपाकर रखे 14 नग पिंजरे को वन विभाग व डॉग स्क्व ाड की टीम ने बरामद किया है और फिरोज मेमन की विभिन्न तरीको से खोज खबर में लगी हुई है।

Tandua jailed for trafficking of 6 children

मैनपुर क्षेत्र के जगल से महत्वपूर्ण वन्य प्राणी तेन्दुए के दो बच्चे की तस्करी के मामले सामने आने से वन विभाग के होश उड़ गये है और वन विभाग के कार्यशैली तथा जंगल व वन्य प्राणियो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए तेन्दुआ के बच्चा को जगल से निकालकर बेचने के आरोप में आज वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27/ 29/ 31ए 48 क, 49ए 51ए 52 पीओआर नम्बर 14200/15 दिनांक 15/09/2019 के तहत कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों  को जेल भेजा गया है, वही ज्ञात हो कि तस्करी किये गये तेन्दुआ के बच्चे उदंती अभ्यारण्य के जंगल से निकालकर बेचे जाने की जानकारी मिला है । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक आरएन सोरी ने मैनपुर में पत्रकारो को बताया कि मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तस्करी कर ले जा रहे तेन्दुआ के बच्चे उदंती अभ्यारण्य के जंगल से बेचा गया है। मुखबीर के सूचना पर उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर के निर्देश पर सहायक संचालक आर एन सोरी, अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल राम कश्यप, रिसंगाव वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएस राजपूत उदंती अभ्यारण्य उत्तर परिक्षेत्र अधिकारी तुलाराम सिन्हा, दक्षिण के परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी एंव वन विभाग का अमला 15 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 6 बजे ग्राम कुभंकोट  अमाड में छापा मारकर घेराबंदी कर 6 आरोपियो को पकड़ा गया, जिसमें आरोपी टंकधर पिता धरमसिंह गोड उम्र 48 वर्ष एलक्ष्मी नारायण पिता चरणसिंह गोंड उम्र 35 वर्ष, कृष्णा पिता साधूराम भुंजिया 51 वर्ष , तहसीलराम पिता अंकालूराम उम्र 19 वर्ष,बेलार पिता चरणसिंह 18 वर्ष एंव झगरू पिता रघुवर रावत उम्र 18 वर्ष सभी कुंभकोट अमाड निवासी है।

Tandua jailed for trafficking of 6 children

उक्त 6 आरोपियों को घेराबंदी कर योजना बध्द तरीके से वन विभाग टीम ने दबीश देकर पकड़ा और उनसे पूछताछ किया तो उक्त ग्रामीणों द्वारा जिसमेंं चार लोग मवेशी चराने का काम करते हैं। उदंती अभ्यारण्य के जंगल पहाडी अंण्डाडोगरी से तेन्दुआ के बच्चे को पकड़कर अपने घर कुभकोेट में रखकर दो दिन बाद 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन के दिन मैनपुर निवासी फिरोज मेमन को 40 हजार रूपये में बेचना बताया। उक्त 6 आरोपियों ने 15 अगस्त को उदती अभ्यारण्य के देवझरअमली के पास पुल में तेन्दुआ के बच्चे का सौदा फिरोज मेमन मैनपुर के साथ करना बताया और वन विभाग ने वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए आज सोमवार को 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक आर एन सोरी ने बताया कि इस मामले में मैनपुर निवासी फिरोज मेमन की तलाश जारी है उनके घर जब छापा मारा गया तो वे फरार हो गये फिरोज मेमन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और खुलासे होने की उन्होंने बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *