Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गाँव गाँव में हुआ रथ का स्वागत, संसदीय सचिव शकुंतला साहू एवं चन्द्रदेव राय ने की अगुवाई

1 min read

गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर रामवन गमन पर्यटन रथ व मैराथन बाइक रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में आज सुबह 7 बजें शिवरीनारायण होते हुए जिले के ग्राम पंचायत गिधौरी में यह रथ प्रवेश किया। रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाईक रैली जिले में गिधौरी के राममंदिर से यात्रा की शुरुआत हुआ जो,हसुवा,कटगी, सेल, छाछी, कसडोल, टेमरी,बोरसी,तुरतुरिया ठाकुरदिया,पुटपुटा,मुढ़ीपार, बल्दाकक्षार होते हुए अवराई तक यात्रा किये। इस दौरान रास्ते मे आने वाले गाँव के ग्रामीणों ने बड़ी सँख्या में रथ में विराजमान राम लक्ष्मण सीता की मूर्ति की पूजा अर्चना कर जगह जगह स्वागत किए है। साथ ही साथ जगह जगह रामपाठ एवं कीर्तन भजन का कार्यक्रम भी हो रहे थे। इस दौरान प्रत्येक गाँव के जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए है।

रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाईक रैली की अगुवाई संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू एवं श्री चन्द्रदेव राय ने किया। दोनों रथ के आगें आगें गिधौरी से लेकर अवराई तक यात्रा में शामिल हुए है। चन्द्रदेव राय ने बाईक रैली में युवाओं के हौसला अफजाई हेतु स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर रैली का हिस्सा बना। यहां से बाईक रैली और रथ चंदखुरी (जिला रायपुर) के लिए रवाना किया जाएगा जहां इसका समापन होगा। क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने पर्यटन रथ पर स्थापित किए गए भगवान राम, लक्ष्मण,सीता की मूर्ति की विधिवत पूजा पाठ कर जिले में स्थित लव कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया की पवित्र मिट्टी को पर्यटन रथ को सौंपा गया। इसके साथ ही रथ में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामसुंदर दास महंत भी रामसेवक की तरह पूरे यात्रा में उपस्थित है।

इस दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,डीएफओ के आर बढई,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान कसडोल एसडीएम टेकचंद अग्रवाल,बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने पर्यटन रथ और बाइक रैली को शुभकामनाएं देते हुए चंदखुरी के लिए रवाना किये। अवराई में रथ को जिला प्रशासन महासमुंद को सौंपा गया।

कलेक्टर एसपी रहें मौजूद जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला पूरी यात्रा के दौरान गिधौरी से लेकर अवराई तक मौजूद रहें। रथ की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को लेकर एस पी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देतें रहें। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी सँख्या में पुलिस के जवान लगें हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *