Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाॅक में जल जीवन मिशन का हाल-बेहाल, घरों के सामने नल कनेक्शन लगा दिया गया है लेकिन अब तक टंकी निर्माण कार्य अधुरा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पाइप लाइन बिछाने के नाम पर गांव गांव गड्ढा खुदाई कर सही ढंग से नही पाटने से बारिश में लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार
  • जल जीवन मिशन पाईप लाईन के नाम पर गांवों में कई स्थानों पर सी.सी.रोड और सड़कों को खोद डाला ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना का हाल बेहाल है। सरकार ने ग्रामीणों के घरों तक शुध्द पेयजल पहुंचाने करोड़ों रूपये की राशि जारी किया है, लेकिन निर्माण एजेंसियों और संबधित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण इसका लाभ अब तक ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। गांव गांव पाईप लाईन बिछाकर घरों के सामने नल का स्टैण्ड लगाकर टोंटी लगाया गया है, लेकिन इन टोटीयों में पुरा गर्मी बीत जाने के बाद एक बूद पानी नहीं आया है और तो और अब तक टंकी निर्माण कार्य भी पुरा नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय बैठक में लगातार इस योजना के तहत कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन इसका असर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर नही पड़ रहा है, और तो और संबधित निर्माण एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर कार्य बंद कर दिया गया है। आधा अधुरा कार्ड और गांव गांव पाईपलाईन बिछाने के नाम पर जगह जगह सी.सी रोड से लेकर गांव के सडको को खुदाई कर छोड दिया गया है जो बारिश के इन दिनो में दुर्घटना के कारण बन रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार एवं गरियाबंद जिला के कलेक्टर आकाश छिकारा से मांग किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाई जाए और लापरवाही बरतने वाले निर्माण एजेंसी सहित सबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही किया जाए।

ज्ञात हो कि मैनपुरकला में टंकी निर्माण कार्य पिछले एक वर्षों से अधुरा है और जगह जगह पाईप लाईन टोंटी बस लगा दी गई है उसके बाद कार्य अधुरा छोड दिया गया है। इसी तरह नवमुडा में टंकी का रंग रोंगन कर ऐसा दिखाया जा रहा है जैसा कि इस टंकी से गांव में पानी सप्लाई हो रहा है लेकिन गांव अब तक पानी सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणो में भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को भी मांगपत्र सौंपकर नल जल योजना को प्रारंभ करवाने की मांग किया है। मैनपुर के नजदीक ग्राम भाठीगढ में अब तक टंकी निर्माण कार्य 05 प्रतिशत भी नही हो पाया है और गर्मी के पहले ही घरों के सामने पाईप लाईन बिछाकर स्टैण्ड बना दिया गया है और टोंटी लगा दिया गया है। गांव में सी.सी रोड से लेकर कई स्थानों में पाईपलाईन के नाम पर खुदाई कर छोड दिया गया है, लेकिन अब तक उसे ढंग से नही पाटने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और इन दिनो भाठींगढ में कांवर यात्रा के तहत बड़ी संख्या में श्रध्दालु पहुच रहे हैं ।कभी कोई गंभीर दुर्घटना घटती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

  • मुडगेलमाल में पाईपलाईन बिछाने के नाम पर गांव में जगह जगह गड्ढा कर छोड दिया गया है, लोगों की जान जोखिम में 

मैनपुर विकासखण्ड के मुडगेलमाल के ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा मुडगेलमाल में पाईपलाईन बिछाने के नाम पर सी.सी रोड और गांव में जगह जगह गढ्ढा खुदाई कर छोड़ दिया गया है। आए दिनों लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन कई बार इसकी शिकायत संबधित अधिकारियों से कर चुके है लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। यहा के ग्रामीणों में भारी नराजगी और गुस्सा देखने को मिल रहा है।

  • विधायक पुजारी ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना पर पतीला लगाने में लगे हैं अफसर

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यो से बेहद नाराज़ है उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में लेट लतीफी के चलते इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2019 को इस योजना का शुरूआत किया था। यह मिशन देश के सभी सुदूर गांवो के हर घर तक शुध्द पेयजल पहुचाने का लक्ष्य है लेकिन अफसर शाही के चलते सरकार के इतना महत्वपूर्ण योजना में पतीला लगाया जा रहा है।

  • भाठीगढ़ के सरपंच ने कहा कि कई बार पाईपलाईन सुधार की मांग कर चुके हैं 

ग्राम पंचायत भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी ने बताया कि अभी तक टंकी का निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ है। बगैर पंचायत को पुछे गांव में जगह जगह सी.सी रोड को तोड़ दिया गया है और ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं है।