जर्जर स्कूल भवन मैनपुर की दीवारों को रंग रोगन कर गणतंत्र दिवस के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर स्थित चार दशक पुराना जर्जर स्कूल भवन को आकर्षक रंग रोगन कर गणतंत्र दिवस 2026 के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
यहां के वरिष्ठ शिक्षक गोविंद पटेल के विशेष प्रयास से स्कूल के दीवारो में बस्तर की संस्कृति के साथ विभिन्न महापुरूषों के छायाचित्र बनाकर सजाया जा रहा है। यह कलाकृति को देखने लोगों की भीड़ लग रही है। नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने शिक्षक गोविंद पटेल के इस प्रयास के साथ ही सभी शिक्षकों के स्कूल के प्रति लगाव और स्वच्छता को देखकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
