पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के प्रयास से ग्रामीण प्रतिभाओं को निरखने का अवसर मिल रहा है – बलदेव राज ठाकुर
- मैनपुर के युवाओं को पुलिस अधीक्षक ने दिया क्रिकेट कीट सरपंच के हाथों वितरण किया गया
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का जंहा दौरा कर ग्रामीण सरपंच पंचायत प्रतिनिधियों और आमजनों से मुलाकात कर पुलिस और जनता के बीच मैत्री सबंध स्थापित करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप अब ग्रामीण क्षेत्र के आमजनता बेझिझक अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा रहे है. वही ग्रामीण क्षेत्र के दबे हुए प्रतिभाओं व युवाओं को सामने लाने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गांव गांव क्रिकेट कीट व खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे निश्चित रूप से खेल प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलेगा उक्त बाते ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच एंव सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कही।
आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के विशेष प्रयास से मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के युवाओं को खेल सामग्री का वितरण सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर के हाथों वितरण किया गया. इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की खुले मन से प्रंशसा की और उन्हे क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एस आई सुरेश निषाद, खेत्री राम कश्यप, चतुरभुत कश्यप, हनीफ मेमन, गौतम मरकाम, दिलीप ध्रुव , केशव ध्रुव , बलदेव नायक, रविसिंह ध्रुव , कमलेश कश्यप, एस कुमार कश्यप, सुकराम नागेश, आदित्य राज ठाकुर, शेखर कश्यप, साहिल खान, दीन राजपुत, नेवीकांत निषाद,रविकांत निषाद, मोहन यादव, बासु यादव, मनीष राज ठाकुर, गोलू ध्रुव , केशव ध्रुव , बंटी यादव, देवेन्द्र राजपुत, अजय राजभर सहित बडी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व युवा उपस्थित थे ।