Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लगातार चोरो पर शिकंजा फार्म हाउस में घुसकर बैटरी व डीजल चोरी करने वाले गिरोह को किया गया गिरफतार

संतोष सोनी चिटटू

जप्त समान

  1. बैटरी एक नग एक्साईड कपंनी की कीमती जगभग 7000 रू
  2. डीजल 01 जेरिकन में 10 लीटर डीजल कीमती लगभग 01 हजार
  3. घटना में प्रयुक्त होंडा साईन मोटर सायकल बिना नबर का
    4,घटना में प्रयुक्त हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बिना नबर का
    नाम आरोपी
  4. अनिकेत कौशिक पिता देव कुमार कौशिक उम्र 21 साल सेमरी थाना रतनपुर
  5. राहूल उपाध्याय पिता व माखन उपाध्याय उग्र 22 साल सेमरी थाना रतनपुर
  6. धरनपाल प्रमाकर पिता सीताराम प्रभाकर उम्र 30 साल सेमरी थाना रतनपुर तीनों हुए गिरफ्तार इसमें से चौथा
    नरेद्र उर्फ मोटू सूर्यवंशी निवासी सेमरी रतनपुर (फरार)
    दिनांक 27.11.2022 के दरमियानी रात अंकित गौरहा के ग्राम सेमरी रतनपुर स्थित फार्म हाउस में चोरी की नीयत से घुसने वाले लगभग 4 आरोपी जो 2 मोटर सायकल में आये थे ने
    फार्म हत्तस के कोठार के सामने खड़े महिंद्रा ट्रेक्टर में लगे बैटरी को चोरी कर ले जाने लगे तभी फार्म हउस के
    चौकीदार अशोक कुमार यादव की नींद से जगा और कुछ अवाज सुनकर अज्ञात 4 लोगो को दौडाया जिसमें से 01
    चोर को उसने पहचान लिया जिसका नाम अनिकेत कौशिक जो ग्राम समरी का ही रहने वाला हैं । घटना की सूचना
    थाने में दी गई दिनांक 28.01.2322 को थाने में रिपोर्ट करने पर पुलिस टीम द्वारा संदेही को उठाकर पूछताछ करने
    पर उसने 03 अन्य आरोपीयो के साथ उक्त चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया एवं साथ ही बताया कि
    लगभग 01 नाह पूर्व भी हम लोग के द्वारा ग्राम लखराम । अशोक श्रीवास के फलाईएक्स ब्रिक्स कपंनी में 02 टेक्टर
    में डीजल चोरी की गई हैं एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने पर उक्त दोनो चोरियो का खुलासा करते हुये को 03
    आरोपीयो को गिरफतार किया गया है. एक अन्य आरोपी के घर में दबिश दी गई जो फरार है। दोनो मोटर सायकल
    जो अपराध में प्रयुक्त हुई है जो बिना नंबर की है संभवतः चोरी का मोटर साइकिल होने का अंदेशा है जिसका इंजन नंबर चेचिस नंबर के माध्यम से मूल वाहन स्वामी का पता तलाश कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा उक्त चोरी का पर्दाफाश करने में थाना थाना प्रभारी थाना रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर प्रधान आरक्षक प्रवीण कुमार पांडे आरक्षक दीपक मरावी कीर्ति पैकरा रामधिर टोप्पो की भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *