Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कटिंग, ग्राफ्टिंग व पौधों के पोषण के लिए जरूरी खाद बनाना मंच की सदस्यों ने जाना

1 min read
The members of the forum learned to make essential fertilizers

मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा की सदस्यों ने पर्यावरण सप्ताह मनाया
लगाये गये पौधोंं के पेड़ बनने तक देखभार की नसीहत
राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा ने पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह का आरम्भ फलदार वृक्षों के पौधों की रोपाई से किया,शहर के विभिन्न जगहों पर बड़ी संख्या में फलदार वृक्षों का पौधा रोपण मंच की बहनों ने किया। पर्यावरण सप्ताह के समापन पर्यावरण संंबंधी विविध जागरूकता कार्यक्रमों के साथ हुआ। मंच सभी बहनें अपने  घरों से पौधों को कटिंग कर कुल्हड़ और डाव में लगाकर लाए थे। सारी कटिंग को एक जगह इकट्ठा कर रखा गया। तत्पश्चात जिन्हें जो पौधा चाहिए था, उन्हें दिया गया।मंच ने कुछ विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था, जिनमें प्रमुख श्री गोविन्द जी साहु और श्री स्वाई जी थे।

The members of the forum learned to make essential fertilizers

दोनों ने एक एक वृक्ष अपने हाथों से लगाया और बहनों को बताया कि वृक्ष तो बहुत लगाया जाता है पर उनकी सही देखभाल नहीं होती, पर हम जहां भी वृक्षारोपण करते हैं। समय-समय पर निरीक्षण भी करते हैं। कृपया इनका पोषण करना अब आप सबों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कई तरह के पत्ते हैं, जिससे कई तरह की बीमारी ठीक हो सकती है साथ में पत्ते भी लाए थे। सब को दिखाएं कौन से पत्ते से कौन सी बीमारी ठीक होती है, यहां तक कि हेपेटाइटिस की बीमारी कैसे ठीक हुई, उनका उदाहरण सवाई जी खुद थे। पौधों के बारे में कई तरह की जिज्ञासा सबके मन में थी सबको हर प्रश्नों के जवाब हमारे विशेषज्ञों ने विस्तार से समझाया।अंत में मंच में उन्हें दुपट्टा और पौधा देकर सम्मानित किया गया। पौधों की कटिंग कैसे करनी चाहिए? ग्राफ्टिंग कैसीे हो? कौन-कौन से पेस्टीसाइड का उपयोग करना चाहिए? जितना हो पेस्टीसाइड से बचें। पोषण के लिए बेहतरीन खाद हम घर पर ही घर के वेस्टेज से तैयार कर सकते हैं।कैसे घर के वेस्टेज से खाद कैसे तैयार किया जाए? इस विषय पर हमारी पर्यावरण प्रमुख श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं मंजू अग्रवाल जी  ने बड़े विस्तार से बताया। पौधों के बारे में कई तरह की जिज्ञासा सबों के मन थी। साथ ही साथ उन्होंने बागवानी कैसे करें? घरों की बागवानी की सुंदरता कैसे बढ़ाएं? सुंदरता के साथ साथ कौन से पौधे आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है? उनकी बागवानी कैसे करें? स्वच्छ स्वास्थ्य एवं सुंदर बागवानी करने के तरीकों को विस्तार से समझाया। प्रर्यावरण पर  स्वलिखित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हमने पर्यावरण पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को भी पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *