ओड़ीसा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने वालों का हौसला बुलंद – गोविंद नारायण रेंगे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के प्रवक्ता गोविंद नारायण रेंगे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा उड़ीसा से लगातार धान छत्तीसगढ़ पहुंच रही है अवैध धान को रोकने राज्य सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है जहां एक ओर राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ की गई है। वहीं इसके उलट देवभोग ब्लॉक के सीमावर्ती उड़ीसा के गांवों से बेधड़क धान गाड़ियों की बेखौफ आवाजाही हो रही है। कानून और प्रशासनिक दस्ते का भय ही नहीं रह गया है।
व्यापारी धान को पिकअप में लदवा कर आराम से सीमा पार करा कर का रहे है और सीमा पर तैनात कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगी है वह हाथ में हाथ धर कर मूकदर्शक बन कर बैठे हैं। शुरूआती दिनों में जहां प्रशासनिक अमले ने ताबड़तोड़ कार्यवाही किया उससे जनमानस में यही संदेश गया कि अब उड़ीसा के धान को यहां खपाने की कोई जुर्रत नहीं कर पाएगा। अब इसके उलट धान खरीद कर छत्तीसगढ़ के मंडी में खपाने वालों के हौसले बुलंद है !
श्री रेंगे ने कहा छत्तीसगढ़ के पट्टाधारी किसान अपनी ही फसल को मंडी तक लाने में सफल नहीं हों पा रहे है , उनके घर में रखे धान को बारम्बार जांच किया जा रहा है और इधर उड़ीसा से धान खरीद कर छत्तीसगढ़ में लाने वाले को खुली छूट दी जा रही है ।