Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना सँक्रमण महाकाल – करारोपण अधिकारी की गँभीर लापरवाही आयी सामने

1 min read

पिथौरा, शिखादास

CONTENTMENT ZONE से प्रतिदिन UPDOWN
कोरेनटाईन CENTRE के NODEL OFFICER भी है करारोपण. ठाकुर की गैरजिम्मेदारना हरकत जनपद के लिए ना बन जाये मुसीबत? ?

CEO की गँभीरता भी कोरोना काल मे नही दिख रही? स्थानीय जनपद पंचायत के ग्राम भुरकोनी में पदस्थ करारोपण अधिकारी प्रतिदिन कंटेन्मेंट जॉन बागबाहरा स्थित अपने आवास से आना जाना कर रहे है।लिहाजा स्थानीय जनपद लगातार कोरोना वायरस के खतरे में बनी हुई है.

जनपद CEO क्यों अनभिज्ञ ?

इस सम्बंध में जनपद सी ई ओ प्रदीप प्रधान ने बताया कि जनपद में कितने कर्मी मुख्यालय के बाहर से आनाजाना करते है।उन्हें नही पता परन्तु अब वे इसका पता लगाएंगे।

सूत्रों के अनुसार बागबाहरा वर्तमान में कोरोना मरीजो के मिलने से कंटेन्मेंट जॉन बनाया गया है।इसके अनुसार इस क्षेत्र से बाहर आना जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।यह रोक कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए उठाया जाता है।परन्तु सोमवार को जनपद में एक क्लर्क का कार्य कर रहे भुरकोनी ग्राम पंचायत के कररारोपण अधिकारी आई एस ठाकुर मूलतः वर्तमान में बागबाहरा में परिवार सहित निवास करते है।परन्तु वे प्रतिदिन पिथौरा जनपद कार्यालय में लिपिक का कार्य कर रहे है। ठाकुर का कन्टेनमेँट ZONEसे आना क्या खतरे का सूचक नहींहै! !

कंटेन्मेंट जोन से बगैर किसी सुरक्षा के अन्य जोन में कार्य करने का संभवतः यह पहला मामला हो सकता है। श्री ठाकुर के बारे में बताया गया कि वे भुरकोनी कोरेंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी भी है। इसके बावजूद इनकी ग्राम पंचायत के तहत ग्राम जगदल्ला में एक पॉजिटिव मामला मिलने के बाद भी वे अपनी पंचायत एवम कोरेंटाईन सेंटर भी नही गए।जिससे यह पता चलता है कि स्थानीय प्रशासन कोरेंटाईन सेंटर को कितनी गम्भीरता से ले रहा है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *