आदिवासियों के विकास के लिए राज्य सरकार अनेक योजना संचालित कर रही है – मरकाम
1 min readमैनपुर में जिला स्तरीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव समपन्न
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग मैदान में आज शुक्रवार को नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 अंतर्गत जिला स्तरीय आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना सलाहकार मंडल एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम, अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ,आदिवासी कांगे्रस के जिला अध्यक्ष खेदुराम नेगी, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपच श्रीमती कस्तुरा बाई नायक, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट बनसिंह सोरी, यशवंत सोरी, नरसिंह मरकाम, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव ,जाकीर रजा, प्रवीण बाम्बोडे, नरेन्द्र धु्रव, जन्मजय नेताम ने कार्यक्रम का शुभारंभ रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसामुंडा और डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य महोत्सव को सबांेंधित करते हूए मुख्य अतिथि परियोजना सलहाकार मंडल एकीकृत आदिमजाति विकास परियोजना गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम ने अपने उद्बोधन में विलुप्तप्राय आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने सरकार के इस प्रयास की सराहना किया उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है
उन्होंने कलाकारों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आदिवासी लोक नृत्य की ख्याति को हमें बचाए रखना होगा साथ ही हमें अपनी लोक संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा को कभी भुलना नहीं चाहिए। जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हमारे आदिवासी समाज की परम्परा और रीति.रिवाजों को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाने का है, आधुनिक दौर में अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए भुपेश सरकार का यह सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है, श्री धु्रव ने आगे कहा छत्तीसगढ सरकार पुराने पुरम्पराओ को जीवत करने और जल , जंगल , जमीन को बचाने के लिए अनेक योजना बनाकर कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने भी कार्यक्रम को सबांेधित करते हूए कहा कि जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबाल डांस फेस्टिवल के आयोजन से मैनपुर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और कल 07 दिसम्बर को संभाग स्तरीय आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर. कुर्रे ने आयोजन के उद्देश्यों पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस जिला स्तरीय परम्परागत नृत्य प्रतियोगिता में जिले के आदिवासी विकासखण्ड छुरा, गरियाबंद और मैनपुर में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 दलों ने अपनी प्रस्तुति दी, आयोजन में गोंडवाना नर्तक दल जिड़ार मैनपुर, जयसेवा आदिवासी लोक नृत्य दल खड़मा मड़ेली-छुरा, जयसेवा नवयुवक गोड़वाना कर्मा नर्तक दल तांवरबाहरा (गरियाबंद), गोंडवाना के आशीष कर्मा दल गोलामाल मैनपुर, भुंजिया पारम्परिक नृत्य पीपरछेड़ी (गरियाबंद), जयबुढ़ा देव मांदरी नृत्य कोकड़ी-मैनपुर, आंगा देव पुजा आखेट नृत्य छुरा, कमार पारम्परिक नृत्य बरबाहरा (सड़कपरसुली) गरियाबंद, कमार नृत्य देवरी (छुरा) और भुंजिया नृत्य टेवारी गरियाबंद शामिल थे, उक्त दलों के नर्तकों ने आदिवासी पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों से खुब तालियां बटोरी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एस एल ओगरे, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ नरसिंह ध्रुव, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रवा, बीईओ आर आर सिहं, बीआरसीसी ए आर टांडिया, गाडाराय सोरी, पंकज ठाकुर, ंसंजय त्रिवेदी, दिनेश कुमार शाडिल्य, रामकुमार कुंजाम, यशंवत बघेल, मोहित मोंगरे, सुन्दर बघेल, पवन देंवागन, बोध पटेल, दुलेन्द्र नागेश, जागेश्वर पटेल, कमलेश धु्रव, प्रेम धु्रव, रामेश्वर धु्रव, दशरू जगत, देवन सिंह नेताम, महेन्द्र सोमवंशी संतोष मरकाम, , अशोक दुबे, निहाल नेताम, महेन्द्र नेताम, इन्दर धु्रव, कामकिशन, खन्नारामटेके, अनीश फातिमा, सीमा ठाकुर, सीमा दास, सरोज सेन, निहारिका ठाकुर, संध्या कुटारे, हुकूम वासनीक, सुरज बोरकर, ईश्वरी बाम्बोडे, सहित अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या जिले भर के लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद एल आर कुर्रे ने किया ।