Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के जंगल में जगह -जगह लगी है भीषण आग, वन्यप्राणी हो रहे हैं बेहाल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सेटेलाइट के माध्यम से लगातार वन विभाग के आला अफसर कर रहे है निगरानी

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के जंगलों में इन दिनो जगह जगह आग लगने से छोटे बड़े पौधे जहां जल कर नष्ट हो रहे है तो वहीं वन औषधी व वन्य प्राणियों की जान आफत में आ गई है। गर्मी के शुरूआत के साथ जंगलो मे लगी आग से बचने के लिए जीव जन्तु तितर बितर होकर ग्रामीण क्षेत्रो का रूख कर रहे वहीं आग से जंगल के अंदर पेड़ पौधो के साथ छोटे छोटे जीव जन्तु इनकी चपेट मे आ रहे होंगे। जंगलो मे लगे आग के कारण राख मे तब्दील हो रहे वन औषधियों व किमती पेड़ पौधो को बचाने के लिए वन विभाग का रवैया सुस्त व अधर मे पड़ते दिखाई दे रहा है। वनो मे लगे आग की सुचना होने के बावजूद भी विभाग द्वारा आग बुझाने के लिये कोई ठोस पहल नही की जा रही है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र, बफर जोन, कुल्हाड़ीघाट जंगलो मे आग के चलते वन्यप्राणियों की शामत आ गई है और आग की लपटे कुल्हाड़ीघाट जंगल क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में जिड़ार, जाड़ापदर मुख्य मार्ग से देखा जा सकता है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया कुल्हाड़ीघाट के भालूडिग्गी, नारीपानी, मटाल, आमामोरा, कंवरआमा, ओड़, ताराझर, कुर्वापानी पहाड़ी इलाके में आग लगने की जानकारी मिल रही है वही जिड़ार मार्ग में भी मुख्य मार्ग के किनारे जगह जगह एवं उदंती अभ्यारण्य के जंगलो के अंदर जगह जगह आग लगी हुई है। हर वर्ष गर्मी के सीजन प्रारंभ होते ही क्षेत्र के जंगलो मे आग लगना आम बात है।

  • वन विभाग के अफसरों को सेटेलाइन के माध्यम से आग लगने की मिल रही है जानकारी

वही दूसरी ओर जंगलो में लगने वाली आग की जानकारी वन विभाग के आला अफसरो को लगातार सेटेलाइट के माध्यम से लग रही है और वन विभाग के आला अफसर लगातार आग पर नजर रखे हुए है साथ ही स्थानीय वन विभाग के अमले व फायर वाचर द्वार आग को बुझाने लगे हुए है। हर वर्ष जंगल को आग से बचाने के लिए विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर तरह तरह के प्रशिक्षण दिये जाते है और लाखो रूपये खर्च करने की बात कही जाती है लेकिन धरातल मे ऐसा कुछ भी दिखाई नही देती है। आग की तपन मुख्यमार्ग मे ही महसूस की जा सकती है। मैनपुर देवभोग मार्ग पर व पहाड़ो के जंगल मे आग लगने के कारण धुआं पूरी तरह छाया रहता है जिससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र की जंगल आग की लपटो मे किस प्रकार घिरा है।

  • ओड़, आमामोरा में आग पर पाया जा चुका है काबू

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बैकुंठ ठाकुर ने चर्चा में बताया आज शनिवार को आमामोरा, ओड़ में लगी आग को पूरी तरह बुझाया जा चुका है और लगातार वन विभाग आग पर काबू पाने प्रयास कर रहे हैं।