Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी संस्कृति अनुसार नवांखाई मिलन समारोह में हजारों लोग पहुंचे

Thousands of people reached the Navankhai Milan ceremony

आदिवासी गोंण्डी नृत्य व अनेक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दुर ग्राम कोकडी में आज सर्व आदिवासी समाज कर्मचारी संगठन राजापडाव क्षेत्र के द्वारा नवाखाई पर्व पश्चात ठाकुर जोहारनी पर्व का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लगभग 60 ग्रामों पाराटोला के लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की कलश यात्रा का शुभारंभ कर किया गया और 32 ग्रामों के झाकर पुजारी अपने अपने ग्राम के पेन शक्ति बाना से सुसजित होकर सभी देवी देवताओ को नया अन्न चढ़ाया गया।

Thousands of people reached the Navankhai Milan ceremony adiwasi 2

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परसुराम नेताम ने कहा कि समाज को एकजुट होकर समाज के विकास और उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया साथ ही अपनी संस्कृति के अनुसार चलने पर जोर दिया। इस दौरान मानसिंह मरकाम, दैनिकराम मंडावी, विक्रम नेताम व रिसंगाव क्षेत्र से आये चलीराम नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज की संस्कृति सभ्यता से अवगत कराते हुए युवा पीढी को समाज के विकास में विशेष योगदान देने की बात की साथ ही समाज की एकता और आपसी भाईचारा को बनाए रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में बाजोराम मरकाम व ग्राम गोना के माताओं द्वारा गोंण्डी गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में जोश और उत्साह भर दिया साथ ग्राम कोकडी का आदिवासी नृत्य व अनेक आदिवासी समाजिक कार्यक्रम में लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान सामाजिक भोज नवांखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

Thousands of people reached the Navankhai Milan ceremony adiwasi

हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी समाज की एकता को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कर्मचारी प्रकोष्ठ से जयदेव नेताम, कुम्हारू राम, हेमराज धुव, रामेश्वर धु्रव, समारू मरकाम, महेन्द्र मरकाम, पालिश राम, भीकम मरकाम, नकुल मरकाम, धनसिंग नेगी, अमर धु्रव, श्याम कुमार, पनकु राम, सरजु राम, सुनाराम, हिरासिंग, बुधुराम, धनराज, फलियाराम, राजकुमार, लक्ष्मण, रामसिंह, कचरूराम, बालाराम, गोपालराम, गौतम, जयराम एनरेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, सुकराम, चन्द्रपाल, सखाराम, गंगाराम, श्रीराम, मनीराम, बिसराम, मनोहर, लछीन्दर, हरचन्द, जीवनलाल, सगाराम, सियाराम, सतनामी राम, कहुआराम, रोहन, सुभाष, सुमन, सुतेश्वर, मयाराम व लगभग 60 ग्रामो पारा टोला के हजारों महिला, पुरुष,बच्चे झाकर, पुजारी, बैगा,  ग्राम पटेल, विशेष रूप  से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *