मोटर सायकल के चक्के नदी में फिसला तीन लोग घायल, सरपंच एंव स्वास्थ्य समन्वयक ने मौके पर किया तीनाें घायलाें को उपचार
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210611-WA0015.jpg)
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – राजापडाव गौरगांव मार्ग में शोभा रपटा में रेेत के कारण मोटर सायकल के चक्के फिसल जाने से मोटर सायकल में सवार तीन लोग गिर गये और घायल हो गये।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210611-WA0015-1024x768.jpg)
ग्रामीणों के हाथ पैर और सिर में हल्की चोट लगी थी, जिसे गौरगांव के तरफ से लौट रहे स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक पार्वती नागेश, ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच रमुला बाई मौके पर ही घायलाें के मदद किया और फिर तत्काल शोभा लाकर मरहम पटटी कर उन्हे अस्पताल भेजा।