Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापड़ाव-गौरगांव उदंती अभ्यारण के भीतर बसे ग्रामों के समस्याओं के समाधान के लिए SDM डॉ तुलसीदास मरकाम एवं SDOP पुलिस बाजीलाल सिंह की उपस्थिति में 6 घंटे तक चला अफसरों और ग्रामीणों के बीच मैराथन बैठक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बाद अफसरों के समझाइश में ग्रामीणों ने किया था मतदान
  • एक दर्जन ग्राम पंचायतों के समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर अंतर्गत राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गड़ी, शोभा, गोना, कुचेंगा, गौरगांव, गरहाडीह, कोकड़ी, भूतबेड़ा एवं उदंती अभ्यारण के भीतर बसे ग्राम पंचायत कोयबा, अमाड़ और साहेबिनकछार के ग्रामीण आजादी के 75 वर्षो बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं । इस क्षेत्र के प्रमुख मांग गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क, पुल पुलिया का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण बारिश के चार माह क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को राशन व अन्य सामग्रियों के लिए मिलो पैदल दूरी तय करनी पड़़ती है साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली, अस्पताल, पेयजल जैसे समस्याओं को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने बैठक कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था और तो और मतदान के दिन साहेबिनकछार क्षेत्र मे दोपहर 1 बजे तक कोई भी मतदान करने नही पहुंचे थे। तब प्रशासन के जिला स्तर के अफसर यहां पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान करने की अपील किया था साथ ही चुनाव के बाद उनके समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित कर सभी समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया था अब दूसरे चरण में इस क्षेत्र मे मतदान होने के बाद आज बुधवार को एसड़ीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया जिसमें एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह, सीईओ सुश्री अंजली खलको, तहसीलदार जॉली जेम्स, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, वरिष्ठ आदिवासी नेता दैनिकराम मंडावी, अर्जुन नायक, रूपसिंह मरकाम, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, सरपंच रमुला बाई, बेलमती मांझी, अजय कुमार, भानबाई नेताम, सुनील मरकाम, दीनाचंद मरकाम, सखाराम, पुस्तम मांझी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपिल, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, घनश्याम मरकाम एवं सभी दर्जन भर पंचायतो के सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिक गण तथा ग्राम प्रमुख एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के अलावा उदंती अभ्यारण के अंदर बसे साहेबिनकछार, अमाड़, कोयबा आदि ग्राम पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, पुल पुलिया, राशन आदि समस्याओं के समाधान के लिए विभागवार लगभग 6 घंटे तक मैराथन बैठक चला जिसमें सभी विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। सभी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मांग किया बैठक के दौरान यह देखने को मिला कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण अधिकांश निर्माण कार्यो में एनओसी नही मिल पाने से निर्माण कार्य नही हो पा रहे हैं। बैठक में सभी ग्रामों के समस्याओं को प्रस्ताव में लिया गया।

मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने बैठक में कहा इस क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं है सभी समस्याओं को विभागवार समीक्षा कर मांग को जिला कलेक्टर को अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जायेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम आदिवासी नेता जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, दीपक मंडावी, अंर्जुन नायक, रूपसिंह मरकाम, सुनिल मरकाम, अजय कुमार, दैनिक राम मंडावी सहित क्षेत्र के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र मे अधिकांश गांव में बिजली नहीं लगने से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है। स्वास्थ्य सुविधा का हाल बेहाल है। पुल पुलिया सड़क नहीं बन पाया है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है। जैसे समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया साथ ही जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि उदंती अभ्यारण क्षेत्र मे बसे होने के कारण उन्हे तेन्दुपत्ता सहित अन्य वनोपज संग्रहण करने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। संग्रहण करने नही दिया जाता है जबकि दूसरे क्षेत्र के लोग यहां से पत्ता व अन्य वनोपज संग्रहण करके ले जाते हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से कुलदीप मरकाम, सालिक राम पटेल, निर्मल देशमुख, अनिल नेताम, रामेश्वर ध्रुव, ओमप्रकाश कोमर्रा, उपेन्द्र नेताम, श्रीमती कलाबाई नेताम, मधुसिंह ओंटी, कैलाश नाग, तुलाराम, गणेशराम, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी, जगदीश प्रसाद दर्रो, देव नारायण सोनी, संजीत मरकाम, राकेश परिहार, पीएमजीएसवाय के उप अभियंता रमाकांत वर्मा, जिग्नेश यादव, पीडब्लयुडी विभाग से संजय यादव, महिला बाल विकास विभाग से चन्द्रहास साहू, बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव, डीएएसओं श्याम चन्द्राकर, नायाब तहसीलदार तारेन्द्र कुमार ठाकुर, डीएस नागवंशी, दिनेश सांडिल्य, कृषि अधिकारी भावेश सांडिल्य बिजली विभाग से संजीव कुमार बंजारे, बीईओ चन्द्रशेखर मिश्रा, एसएल सोनवानी, पीएचई से गोपाल ध्रुव, बीआरसीसी एसके नागे, राजकुमार धुर्वा, उत्तम सेन, नीता अवधिया, मनरेगा अधिकारी रमेश कंवर, नीरज चोखंडे, रजनीश रामटेके, चन्द्रकुमार नागेश सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतो से सरपंच सचिव पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।