Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी युवा मंच का मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी का आज राष्ट्रव्यापी अभियान

Today my waste is my responsibility

राउरकेला। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर में वृहत तौर पर गाँधी एवं शास्त्री  जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छ भारत अभियान मनाया जाएगा। इस बार मंच द्वारा राउरकेला में प्रथम बार कार स्वच्छ बिन का निशुल्क वितरण किया जाएगा।अखिल भारतीय स्तर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वार 175 से ज्यादा स्थानों पर अभियान चलाये जायेंगे, जिसमे कार चालको को  कार स्वच्छ बिन  का वितरण किया जाएगा।

Today my waste is my responsibility

मेरा कचरा – मेरी जिम्मेदारी  के तहत इस अभियान को चलाया जा रहा है, जिसमे  कार चालको को प्रेरित किया जाएगा की वे अपने वाहनों का कचरा बहार न फेंके।  अखिल भारतीय स्तर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक लाख कार स्वच्छ बिन वितरण करने का लक्ष्य  है।  मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा ने अध्यक्ष प्रतीक क्याल की अध्यक्षता में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एवं इस्पात मंत्री श्रीयुक्त धर्मेन्द्र प्रधान, राउरकेला पुलिस अधीक्षक श्री के  सिवा सुब्रमणि,ट्रैफिक डीएसपी श्री समरेन्द्र नायक, आरएसपी के उच्च पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मारवाड़ी युवा मंच के अखिल भारतीय स्तर पर इस अभियान की जानकारी दी एवं कार स्वच्छ बिन उन्हें भेंट किया।सभी ने मारवाड़ी युवा मंच के इस अनूठे प्रयाश की सराहना की एवं इसी तरह सामाजिक स्तर अपने दायित्व को पूरा करते रहने को कहा।केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने कहा की बहुत ही अच्छा  प्रयाश हैय ये मारवाड़ी युवा मंच का एवं कहा की भारत को फिरसे सोने की चिड़िया बनाना है तो हम में से हर एक को अपने अपने स्तर पर देश और समाज के उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *