Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिशा में शीर्ष माओवादी नेता मारा गया, जवान शहीद

1 min read
Top Maoist leader killed in Odisha, soldier killed

मलकानगिरि/भुवनेश्वर। ओडिशा के मलकानगिरि जिला स्थित जंगल में बुधवार को हुई मुठभेड़ में डीवीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक शीर्ष माओवादी नेता मारा गया। यह जानकारी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी के शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान राकेश सोढ़ी के रूप में हुई है और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था।

Top Maoist leader killed in Odisha, soldier killed

उन्होंने बताया कि सोढ़ी बोंडा घाट क्षेत्र के पकनगुडा के जंगल में वामपंथी नक्सलियों के एक समूह के साथ था जहां यह मुठभेड़ हुई। दक्षिण पश्चिमी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) शफीन अहमद ने बताया कि सोढ़ी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला था और माओवादियों के आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी का शीर्ष नेता और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू कमांडर था। अहमद ने बताया कि अभियान का नेतृत्व मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश डी खिलारी द्वारा किया गया। यह अभियान जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद मुदुलिपाड़ा पुलिस थानाक्षेत्र में चलाया गया। डीआईजी ने बताया कि नक्सलियों ने एसओजी और डीवीएफ के जवानों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर सुरक्षार्किमयों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान डीवीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *