आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव एंव जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने किया जिले का दौरा
अमलीपदर ब्लाॅक से रामेश्वर कपील ब्लाॅक अध्यक्ष, देवभोग ब्लाॅक से लम्बोधर ध्रुव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव , एंव जिला अध्यक्ष गरियाबंद खेदू नेगी ने गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत अमलीपदर, गोहरापदर, उरमाल, देवभोग झांकरपारा एंव गरियाबंद ब्लाॅक के पीपरछेडी आदि ग्रामों का संघन दौरा कर आदिवासी कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा किया और सभी ब्लाॅको में अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गहन विचार विमर्श किया इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष जन्मजय नेताम, रोहन मरकाम, रामसिंह नागेश, नेहाल सिंह नेताम आदि कांग्रेस नेता शामिल थे।
मैनपुर पहुचे आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुरे गरियाबंद जिले में आदिवासी कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए गरियाबंद जिले के सभी विकासखण्डों का दौरा किया जा रहा है. सभी विकासखण्डो में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हे कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के साथ छत्तीसगढ भुपेश बघेल सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुचाने तथा आम लोगो तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपील किया जा रहा है.
जिला अध्यक्ष श्री नेगी ने बताया अमलीपदर में आदिवासी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रामेश्वर कपील, देवभोग ब्लाॅक अध्यक्ष लम्बोधर ध्रुव , गरियाबदं ब्लाॅक अध्यक्ष विरेन्द्र ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष मूल सिंह ठाकुर, को नियुक्त किया गया है साथ ही जल्द ही सभी विकासखण्डो में ब्लाॅक अध्यक्षो की नियुक्ति की जाऐगी श्री नेगी बताया जब से छत्तीसगढ में भुपेश बघेल की सरकार बनी है, गांव गरीब किसानों के साथ आदिवासियों के हित के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है , जिसका लाभ क्षेत्र के लेागो को मिलने लगी है ।