Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला कमांडो पंडरीपानी द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

1 min read
Tribute to the martyrs of Pulwama

ग्रामवासियों को हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर झकझोर दिया
मुड़ागांव (कोरासी)-महिला कमांडो पंडरीपानी एवं ग्रामवासियों शिव चौक में एकत्रित होकर पुलवामा में हुए शहीदों को याद कर कैंडल जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रदान किया गया और उन शहीदों के देशहित के लिए दिए गए कुर्बानी को नमन करते हुए शांति सभा का आयोजन किया गया।इसमें महिला कमांडो की अध्यक्ष उमा साहू ने कहा कि हमे उन अमर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाने देना है उनके देश और समाज रक्षा के लिए दिए गए त्याग,उन बहनों की राखियो, उन पत्नियों के मांग के सिंदूर, मां के कलेजो के टुकड़े की समर्पण को नही भूलना चाहिए।इस सभा मे सभी माताओं, ग्रामवासियों को हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर झकझोर दिया।इसमें महिला कमांडो की उपाध्यक्ष चमेली ध्रुव,सचिव शशि मरकाम,सदस्य नर्मदा यादव,अनुसूइया यादव,मीना यादव,ईश्वरी ध्रुव, अरुण बाई ध्रुव,लिकेश्वरी यादव,कौशिल्या साहू,कैलाश बाई यादव,देवकुंवर ठाकुर,सुशीला यादव,परमिला दीवान,सावित्री यादव,जनजागृति युवा मंच के सक्रिय सदस्य नरेंद्र साहू,और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *