Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुलसी साहू सचिव संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष बनाए गए, सचिवों ने दिये बधाई

बलौदाबाजार

जिला बलौदाबाजार सचिव संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर तुलसी साहू जिलाध्यक्ष चुने गए हैं।जिस पर सचिव संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तुलसी साहू को बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।जिसमें प्रमुख रूप से सचिवों में बलदाऊ साहू, देवनारायण वर्मा, अग्नि निर्मलकर,शिव कुमार निराला, द्वारिका घिडले,लक्ष्मी नारायण पटेल, हरिकिशन वर्मा,तिरथबंजारे, सुरेश निषाद, रामगोपाल कैवर्त, दुखहरन यादव, रमेश साहू, जीधन पटेल, साहेब लाल कैवर्त, परमानंद निषाद, वेदप्रकाश वर्मा, आलोक त्रिपाठी,श्रीमती पूजा वर्मा के अलावा रोजगार सहायकों में किशन चेलक सहित सभी रोजगार सहायक साथ ही

सरपंचगण में धनकुमार औधेलिया, पंकज घृतलहरे, भुनेश्वर बंजारे, मनाराम पटेल, रामप्रसाद वर्मा, खेतर सिंह ध्रुव, महेश साहू, बलराम कैवर्त, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, हिंसा राम पैकरा, संतोष वर्मा, झब्बू साहू, करन ध्रुव, रामनाथ यादव ,रमहैइया यादव, गीता राम कुर्रे, डोरे लाल कैवर्त, विष्णु प्रसाद कैवर्त प्रमुख हैं।वहीं प्रेस कलब लवन के सदस्यों में गोलू कैवर्त,सुमंत साहू, योगेश सिंघम, अनादि शंकर वर्मा, धनकुमार औधेलिया,टिकेश्वर देवांगन,महेंद्र वर्मा, देवेंद्र वर्मा, विनोद पटेल, संजय जांगड़े,प्रशांत कैवर्त, मैकू लाल साहू, तामरस धीवर, छबि लाल पटेल, सहित तमाम शुभचिन्तको ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *