ओडिशा के तस्करों से ढाई लाख कीमती 50 किलो गांजा बागबाहरा पुलिस ने पकड़ा
1 min readShikha Dad, Mahasamund
टीआई की मुस्तैदी से फिर पकड़ाए गांजा तस्कर, चकमा देने में नाकामयाब रहे आरोपी, आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल
महासमुंद। पुलिस ने एक बार फिर ओड़िशा के दो तस्करों से पचास किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत ढाई लाख रूपए बताई जा रही है। टीआई स्वराज त्रिपाठी की मुस्तैदी से लक्जरी गाड़ी में सवार गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देने में नाकामयाब रहे।
पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं
ओड़िशा के रास्ते लगातार गांजा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। हालांकि जिला पुलिस एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन व मार्गदर्शन में लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में बागबाहरा टीआई स्वराज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम कंटेनमेंट जोन में कर्मचारियों की चेकिंग में रवाना हुए थे। पिथौरा चैक मेन रोड बागबाहरा के पास पहुंचने पर उन्होंने वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक स्लेटी कलर का वाहन टाटा टियागो में सवार दो व्यक्ति रंजन खोरा तथा एक नाबालिग बैठ कर खरियार रोड की तरफ से आ रहे थे, जिसे रोककर आने जाने के संबंध में पूछताछ की गई। जिन्होंने स्वयं को ओड़िशा कोरापुट का होना बताया तथा जिसे छग आने का कारण एवं पास के संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं दे सके। अलबत्ता शंका होने पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की मे 10 पैकेटों में पचास किलो गांजा मिला। बरामद गांजा की कीमत ढाई लाख रूपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अफसरों के निर्देशन में मिल रही सफलता
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सभी थाना व चैकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। लिहाजा कमोबेश सभी थानों में अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खासकर ओड़िशा की ओर से गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार एसपी श्री ठाकुर की पदस्थापना के बाद लगातार मुहिम छेड़ी जा रही है।