अखिल भारतीय ओपन कराटे में शहर के दो बच्चों को मिला सिल्वर मेडल
![Two children of the city received silver medal](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/sports-10.jpg)
कांटाबांजी। रेलवे इंडोर स्टेडियम,भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप के दसवें संस्करण में शहर के दो होनहार खिलाड़ियों वंश बंसल और ध्रुवजेत माझी को काता में में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है।
वंश बंसल मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी विकास शाखा के पूर्व अध्यक्ष आजाद बंसल के पुत्र और समाजसेवी विजय बंसल के पौत्र हैं। यह दोनों कांटाबांजी कराटे स्कूल के छात्र रहे हैं और कोच सेनसेई सुरेश जाल यादव के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। कराटे संघ के सभी कार्यकर्ताओं और शहर की सामाजिक संस्थाओं ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।