एनएसपीसीएल में दो माह के वेतन नहीं मिलने से श्रमिकों का धरना प्रदर्शन
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र के एनएसपीसीएल विभाग में कार्यरत ठेका श्रमिकों को कई महीनों से वेतन नही मिलने से शनिवार को कारखाने के बाहर बी एंड आर कंपनी के विरुद्ध रोष जताया। मिली सूचना के अनुसार इस्पात संयंत्र के एमएस पीसीएल विभाग में एक बी एंड आर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा काम चल रहा था। जिसमे अंचल के 400 से500 ठेका श्रमिक कार्यरत थे। श्रमिकों का कहना है कि कंपनी पिछले कई महीनों से उन लोगों को वेतन नहीं दे रहा है।यहां तक की ईएसआई,पीएफ की आदि सुविधा से भी वंचित रखा गया है, वेतन के रूप में जो भी मासिक वेतन दिये हैं वो भी निर्धारित वेतन से कम दिया ।
पे स्लिप 800 रुपये के बदले400 दिखाते हैं, बकीके 400 रुपये की हेराफेरी करते हैं,निम्नतम रिगर को 450 रुपये देने के बदले320 रुपये, हेल्परों को450 रुपये के बदले370 रुपये के हिसाब से दिया गया,एक बार यह श्रमिक सीटू के सरंक्षण में अपनी शिकायतों का हल के लिए गए थे,श्रमिकों का कहना है कि वहां सीटू वाले उनका पैसा खा गये और न्याय भी नहीं दिलाया। आज जब मजबूर हो कर कारखाना के गेट पर रोष जताया जा रहा था, तब कारखाना के सुरक्षा कमिर्यों ने उनको खदेड़ दिया, और लाठीचार्ज करते की धमकी देने लगे, इसी दौरान अशोक महंती नामक एक पत्रकार उन श्रमिकों का दासता अखबार के जरिए कहने को कहा, पर श्रमिकों ने उस पत्रकार को गाली गलौच कर कहा इससे कोई फायदा नहीं होने की बात कही, अब श्रमिक धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे।