जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में मिलेगा शुध्द पेयजल – पीएस कतलम
- पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों को जल जीवन मिशन पर मैनपुर में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभागार में आज मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत फिल्ड टेस्ट कीट प्रशिक्षण एक दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद श्री पीएस कतलम, उप सहायक अभियंता श्री के.पी शर्मा, जिला जल प्रयोगशाला कोमिस्ट श्रीमती वाणी साहू, सहायक कोमिस्टर तीरथ साहू, जनपद पंचायत मैनपुर के अतिरिक्त मुख्यकार्यापालन अधिकारी दिनेश शाडिल्य, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा विशेष रूप से उपस्थित थे । जल जीवन मिशन के तहत फिल्ड टेस्टिंग कीट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित पेयजल स्त्रोतो का जल प्ररिक्षण करने के सबंध में विस्तार से बताया गया, प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिन व शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में पानी की जांच करने एफटीके कीट के द्वारा पैरामीटर की जांच करने के सबंध में बताया गया। पानी की पीएच लेबल, कठोरता, टर्बी, डी.टी, क्लोराईड, आयरन, क्लोरीन, नाईटेट,फ्लोराईड की जांच के साथ साथ पानी में बैक्टीरिया के जांच के सबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मोबाईल से आनलाईन एंट्री करने एंव सैम्पल की जांच कैसा किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत पुरी जानकारी दी गई।
इस दौरान जल जीवन मिशन फिल्ड टेस्ट कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद श्री पीएस कतलम ने बताया की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर गांव के लेागो को शुध्द पेयजल उपलब्ध होगी। और गांव के लोगों को शुध्द पेयजल हो सके। इसके लिए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मिशन में ग्राम पंचायतो की भूमिका बहुत की महत्वपूर्ण है जल जीवन मिशन के उददेश्यों की पूर्ति में यह आवश्यक है कि हम सब को मिलकर जल के उचित प्रबंधन रखरखाव करना होगा। इनके विभिन्न पहलूओं पर विचारों का आदान प्रदान आवश्यक है, जिससे हमारे ग्राम पंचायतो की पेयजल में संबधित समस्या का स्थाई निराकरण हो सके श्री कतलम ने आगे कहा कि जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने जल का महत्व, अपव्यय प्रबधंन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुध्दिकरण के लिए हितग्राही का अंशदान, हितग्राही की भूमिका ग्राम जल स्वच्छता समिति के कार्य एंव अधिकार , ग्राम निगरानी समिति के कार्य के सबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान सहायक अभियंता श्री के.पी. शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायतो की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि कही भी पेयजल की समस्या हो तो वे इसकी जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया जाए समस्याआें का तत्काल समाधान किया जायेगा। प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए हम सब को मिलकर पुरी ईच्छा शक्ति के साथ काम करने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर विकासखण्ड पीएची विभाग के सबं इंजीनियर गोपाल ध्रुव, विमल सिन्हा, दिलीप देवांगन, प्यारेलाल दुबे, रोहित यादव, सुरेश सुर्यवंशी, रोहित सिन्हा, झागसिंह साहू, ऋषि निषाद, किशोर कुमार, युवराज, देवांनंद शर्मा, कुमारी बाई, पुराईन बाई, सुनती बाई, जोहत्री बाई, रत्नी बाई, नरियाराम दंता, बेलमती मांझी, चम्पेश्वर दास, सदा मांझी, जगदीश यादव, जामधर साहू, पानो बाई सोरी, खामसिंह नायक, रामप्रसाद नेताम, सोहद्रा कोमर्रा, लक्ष्मी सिन्हा, पुर्णिमा शर्मा, कौशिल्या नागेश, रेखा यादव, कैलाश नेताम, मेनका नेताम, ममता मरकाम, भोला चक्रधारी, हेमिन निर्मलकर, दुलेश्वरी, संतोष गुप्ता, रूपेन्द्र कुमार यादव, पुस्तम सिंह मांझी, जमीला नेताम, प्रेमसिंह मांझी, नवीन बाई, देवकी सोरी, खगेश्वर नागेश, त्रिलोक नागेश, त्रिवेण नागेश, कमला नागेश, सोनकुंवर , तारणी ठाकुर, सावित्री निषाद, रेवती ठाकुर, दशरू जगत, सहदेव साण्डे, रामस्वरूप् मरकाम, रामेश्वर ध्रुव तुकाराम पाथर, अंकुराम यादव, पुष्पा पटेल, तिजिया बाम्बोडे, मनोज साहू, डोमेश्वरी मंहिलांगे, रमुला बाई, कमला बाई नेताम, भान बाई नेताम, सखराम मरकाम सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच ,सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन प्रशिक्षण में सैकडों की संख्या में शामिल हुए।
जल्द ही मैनपुर में पेयजल सप्लाई के लिए नया पाईपलाईन लगाई जायेगी
कार्यशाला के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभिंयता, श्री पीएस कतलम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से क्षेत्र में पेयजल समस्या के सबंध में जानकारी लिया मैनपुर नगर में लगभग 35 वर्ष पुराना पाईप लाईन से पेयजल सप्लाई किये जाने व जगह जगह पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त टुट फुट हो जाने के कारण लोगो के घरो में गंदा पानी आने की शिकायत पर कार्यपालन अभियंता श्री कतलम ने कहा कि मैनपुर नगर में नया पाईप लाईन के लिए स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। जल्द ही नया पाईप लाईन लगाई जायेगी और सभी लोगो के घरो में शुध्द पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। बेसराझर मे पेयजल व्यवस्था खराब होने पर तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया है, साथ ही ग्राम पंचायत कोयबा में तीन साल से लाखो रूपये के लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है लेकिन अब तक प्रारंभ नही होने पर जल्द ही बिजली विभाग से चर्चा कर नल जल योजना को प्रारंभ करवाने की बात कही है। मैनपुर के पत्रकारो ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड के फरसरा, दबनई, छिन्दौला, लुठापारा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामो में ग्रामीण आयरन युक्त लाल पानी पीने मजबूर हो रहे है, जिस पर कार्यपालन अभियंता श्री कतलम ने सौर उर्जा के माध्यम से शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही है, साथ ही प्राथमिकता के साथ इन ग्रामो में सौर उर्जा से संचालित होने वाले पेयजल व्यवस्था करवाने की बात की है।