Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पॉलीथिन का उपयोग बंद होने पर लोगों ने किया निर्णय का स्वागत

1 min read
odisha news

इलाके के सम्मानित लोग बोले- सुंदर एवं स्वच्छ होगा नगर
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ नगरापलिका द्वारा देर से ही सही, लेकिन नगर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। 29 जून से नगर में पॉलीथिन का व्यवहार पूर्णत: बंद किया जाएगा। पॉलीथिन का व्यवहार एक सब्जी विक्रेता से लेकर प्रत्येक खोमचा ठोला, नाश्ता दुकान, दवाई दुकान, किराना दुकान में सामान पैक कर पॉलीथिन में दिया जा रहा है, जिससे नगर में मिट्टी की उर्वरता घट रही है। गृहिणी द्वारा अंजाने में सब्जियोंं को पॉलीथिन में पैक कर कचरे में डाल दिया जा रहा है। जिससे गाय बकरी खा लेती है एवं बोमौत मारी जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार, गौ हत्या का पाप भी लगता है। सबसे ज्यादा सुश्किल नगरपालिका के कर्मचारी को होका है जब वो नाली की सफाई करते हैं। क्विंटल से ज्यादा पॉलीथिन से भरा कचरा निकलता है जो नालियों के बहाव में रूकावट पैदा करते हैं। सफाई कर्मचारियों को दोगुना मेहनत करना पड़ता है।

odisha news
इसी क्रम में नगर के अनेक संगठनों ने इस विषय पर प्रतिक्रिया दिया है, जिसमें मरवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका का पॉलीथिन के लिए सचेतन करना एवं व्यवहार बंद करना एक सराहनीय कदम है। महिलाओं की भागिदारी इस सचेतनता मेंं बहुत ही ज्यादा है, वे अपने घरों से खरीदारी करने निकलने से पूर्व ही कपड़ा का थैली स्वयं व्यवहार करें एवं अपने रिश्तेदारों को दें, जिससे पॉलीथिन के व्यवहार से मुक्ति मिलेगा।
तेरापंथ संघ के अध्यक्ष अमर सिंह जैन (पूर्व पार्षद जुगा भाई) ने कहा कि जैन भवन के अध्यक्ष एवं महाववीर धर्मशाला के सचिव के तौर पर वे विराजमान हैं। अतीशीघ्र ही यूज एंड थ्रो बर्त्तन एवं थर्माकोल का व्यवहार को बंद करेंगे। जिसे सर्व सहमति से विचार किया जाएगा।
गुजराती समाज के अध्यक्ष हरिश रायठठा ने कहा कि हम शिक्षित समाज ही अपने बच्चों को पॉलीथिन में सामान खरीदारी कर लाने हेतु कहते हैं। हमको उन्हें शिक्षा देना चाहिए। पॉलीथिन का व्यवहार बिल्कुल भी ना करें।
नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना वर्मा ने बताया कि नगरपालिका का कदम सराहनीय है। जनता सचेतन होने से सफाई कर्मचारियों का काम बहुत सरल हो जाएगा।
लयंस क्लब की नवमनोनित अध्यक्ष श्रीमती बिंदू साहू ने हमारे प्रतिनिध को जानकारी दिया है कि हमारे लायंस के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन दुर्गा प्रसाद शर्मा बरगढ़ निवासी ने उनके कार्यकाल के शुभारंभ से ही पॉलीथिन व्यवहार न करने का शपथ पाठ करवाया। नगरपालिका का कार्य भी सराहनीय है।
श्रक्तिधान रानी सती मंदिर अध्यक्ष सुरजमल सोनी ने नगरपालिका के कदम की भी भुरी-भुरी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि आरंभ में कुछ तकलिफ होगी। फिर भी स्वत: ही पॉलीथिन का व्यवहार छुट जाएगा।
जैन तेरापंथ महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा जैन ने कहा कि नगरपालिका का कदम सराहनीय है। हमारे गुरुदेव ने पूर्व में ही पॉलिथीन के व्यवहार पर अंकुश लगाया था। हम अपनी मंडल की बहनों के साथ मिलकर कपड़ा का सैकड़ों थैली बांटा छा। फल विक्रेताओं को पॉलिथीन व्यवहार न करने का निवेदन भी किया था।
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गुलाबी सोनी ने अपने प्रतिक्रि या में कहा कि पॉलीथिन का व्यवहार बंद करना चाहिए। हम सब नगरवासी नगरपालिका को पूर्ण सहयोग करेंगें।
टिटिलागढ़ नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा से हमारे नवभारत प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने वार्तालाप किया। श्री बेहेरा ने बताया कि 28 जून तक पॉलीथिन का व्यवहार कर अपने स्टाक को दुकानदार हटा दें। प्रत्येक व्यापार स्थल से 29 जून से 3 जुलाई तक पॉलिथीन को जब्त किया जाएगा। कोई प्रकरण दर्ज नहीं होगा। भविष्य में जुलाई महीने में अचानक जांच किया जाएगा। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में न्युनतम सै रुपया एवं अधिकतम पांच हजार रुपये जूर्माना किया जाएगा। टिटिलागढ़ के सचेतन नागरिक, दुकानदार, महिला संगठन को नगरपालिका का सहयोग करने का अपिल किया है।
एक अन्य मुख्य बात है कि टिटिलागढ के एक सामाजिक संस्थान श्री राम गोशाला के संस्थापक अध्यक्ष श्रीजयनारायण अग्रवाल ने हमारे प्रतिनिध को बताया कि प्पॉलीथिन में रखे हुए खाद्य सामग्री गो मां खा लेती है। मौत के मुंह में पहुंच जाती है। हम नगरपालिका के निर्णय का स्वागत करते हैं। हमारा गोशाला के एक खुला रिक्सा मधुर भजनों को बजाते हुए नगर की हर गृहणी के दरवाजे पर जा रही है। माताएं एवं बहनों के सहयोग से जो हरी सब्जी का डंठल, पत्ता एवं मनुष्य के उपयोग ना आने वाली सामग्री को हमारे कर्मतारी भाई घर-घर से इकट्ठा कर गोशाला में लाकर देते है, जिसमें नगरपालिका का कार्य भी कम हो जाता है। हरी सब्जी का सामग्री गोयमाता के खाने के काम आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *