Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगली हाथी से जान बचाने ग्रामीण ने पैरी नदी के तेज बहाव में लगाई छलांग

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वन विभाग ने घायल युवक को मैनपुर अस्पताल पहुंचाया 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 कि.मी. दूर ग्राम फरसरा हाथी प्रभावित क्षेत्र में एक ग्रामीण आज रविवार को सुबह 10 बजे नदी में नाहने गया था और नदी किनारे बैठकर नहा रहा था कि अचानक एक जंगली हाथी जंगल के तरफ से चिंघाड़ लगाते हुए ग्रामीण के तरफ दौड़ा। ग्रामीण जान बचाने के लिए पैरी नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दिया। नदी किनारे हाथी चिंघाड़ता रहा और कुछ देर बाद वापस जंगल के तरफ लौट गया। ग्रामीण जैसे-तैसे जान बचाकर नदी से बाहर निकला लेकिन नदी के तेज बहाव में छलांग लगा देने से ग्रामीण घायल हो गया उसके पैर में चोंट आई है जिसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया। वनविभाग द्वारा घायल ग्रामीण को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनका उपचार कर उसे घर पहुंचा दिया गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर छबीलाल ध्रुव ने बताया कि ग्राम फरसरा निवासी सुन्दर सिंह नदी में नहने गया था तभी एक जंगली हाथी ने उसके तरफ दौड़ा ग्रामीण जान बचाने नदी पर छलांग दिया। नदी में छलांग लगाने के कारण ग्रामीण घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मैनपुर लाया गया है। ग्रामीण नदी में छलांग लगाने से घायल हुआ है।

एक नज़र इधर भी देखे...