Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काण्डेकेला के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर ग्रामीणाें ने लगाया 40 लाख रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप, सैकड़ाें ग्रामीणों के मौजूदगी में जांच प्रारंभ

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जिले में पहली बार ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण हुए लांमबंध्द सैकड़ाें ग्रामीणाें की उपस्थिति में जांच जारी

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग 40 लाख रूपये शासकीय राशि का आहरण कर फर्जी तरीके से गबन करने के मामले को लेकर ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के उपसरपंच एंव पंच तथा ग्रामीणाें ने तीन अगस्त को जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव कर जमकर नारेबाजी किये और जांच की मांग किया गया। इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणाें व पंचों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू, कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर से भी किया गया था, जिसके पश्चात 03 अगस्त को भी जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम का गठन कर कल शुक्रवार को जांच टीम ग्राम कांण्डेकेला पहुची जांच टीम की पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन के सामने उपस्थित थे और पुरे भ्रष्टाचार की जांच ग्रामीणाें के सामने ही कराने की मांग किया गया।

कांण्डेकेला के उपसरपंच एंव पंच तथा ग्रामीणाें ने सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूपसिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक पर 13 वे वित्त 14 वित्त एंव कोविड – 19 के दौरान मरीजों के लिए भोजन तथा शासन से मिलने वाले विभिन्न विकास कार्यो में लगभग 40 लाख रूपये भ्रष्टाचार किये जाने का गंभीर आरोप लगाये हैं। जब जांच दल ग्राम पंचायत काण्डेकेला पहुची तो सैकडो ग्रामीणाें के सामने जांच प्रारंभ किया गया। यह पुरे गरियबांद जिला मे पहला मामला होगा जब किसी पंचायत के सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जांच में पुरा पंचायत क्षेत्र के लेाग एक साथ नजर आये और जांच के बाद सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बर्खास्त कर शासकीय राशि का बंदरबाट करने के आरोप में कुटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में उनके खिलाफ थाना में एफ.आई.आर की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।


जिले में पँचायत के किसी गड़बड़ी को लेकर पहली बार पुरा गांव लामबद्ध नजर आया।शिकायत से लेकर जांच प्रक्रिया तक ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय दिया।निर्माण कार्य,मनरेगा योजना में वित्तीय अनियमितता 12 वे वित्त 14 वित्त के राशि के साथ शासकीय राशियो में भारी भ्रष्टाचार के 21 बिंदु की जांच करने 3 सदस्यीय जांच दल कल कांण्डेकेला पहूचा था। जांच प्रक्रिया सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई। एक एक करके सैकडो ग्रामीणों की प्रक्रिया में भाग लेने भींड जुड जुट गई।कमरे के अलावा मूख्य चौराहे में भीड़ जुट गई।जांच अधिकारी डीपी साहू व दल में मौजूद करारोपण अधिकारी अमरनाथ मरकाम, खिलेश्वर साहू ने आरोपो के 21 बिंदु के आधार पर रिकार्ड की जांच व सरपँच नन्द किशोर कोर्राम,तत्कालीन पँचायत सचिव दुरूपसिंह सोनवानी ,रोजगार सहायक देवकुमार यादव के बयान भी दर्ज किया। जांच अधिकारी डीपी साहू ने कहा कि रिकार्ड मिलान, भौतिक सत्यापन के आरम्भिक जांच में अधूरे निर्माण पर पूरी रकम,मनरेगा मस्टरोल में गड़बड़ी के अलावा बगैर पँचायत प्रस्ताव के निर्माण कार्य की राशि आहरण पाया गया है। प्रतिवेदन जनपद सीईओ को सौप दिया जाएगा।

जांच के दौरान सरपंच सचिव रोजगार सहायक गोल मोल जवाब देते रहे तो ग्रामीणाें ने जमकर नारेबाजी की

जांच दल बयान के दरम्यान सरपँच नंदकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूप सिंह सोनवानी व रोजगार सहायक देवकुमार यादव गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश कर रहे थे।अधूरे कार्य को पूरा बताया तो 700 से भी ज्यादा ग्रामीणों की भीड़ रैली निकालकर जांच में पहुचे अफसराें के टीम को नायक पारा के सीसी सड़क ,नाली निर्माण व गोलामाल रोड पर हुए मुरमीकरण को दिखाने ले गए। रोजगार सहायक द्वारा भूमि सुधार के नाम पर पूर्व जनपद सदस्य,उसके परिवार के 3 सदस्य के नाम पर 1 लाख से ज्यादा मजदूरी राशि आहरण करवाया गया।15 जून के बाद मनरेगा बन्द था पर जुलाई माह में भी काम करना बता कर फर्जीवाड़ा किया गया।ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच हुई तो सब कुछ साफ हो गया।

ग्रामीणाें ने भ्रष्टाचार में सहयोग करने वाले कर्मचारियाें पर भी कार्यवाही की मांग

40 लाख की गड़बड़ी के आरोप में लगभग 22 लाख के अनियमितता की पुष्टि जांच में हो गई। ग्रामीण ने कहा कि काम के मूल्यांकन व सत्यापन के लिए जिम्मेदार तकनीकी सहायक व संबधित विभाग के एसडीओ होते है और उनके द्वारा बगैर कार्यो को देखते कैसे सरपंच और सचिव को लाखों रूपये की राशि आहरण करने कइ इजाजत दी गई जिसमें संबधित अधिकारी कर्मचारी भी शामिल होने का आरोप लगाये है, और उन पर भी कार्यवाही की मांग किये है।

जांच की शिकायत को लेकर पंचों ने इस्तीफा तक देने पहुंचे थे जिला मुख्यालय

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के उपसरपंच जमुना बाई सिन्हा, पंच रामिन बाई, भुमिसुता जगत, रूपा बाई नेताम, भुलता साहू, रूकते बाई, रहसोंबाई, लोचनी बाई, ओमप्रकाश साहू, रायमन बाई, ईश्वर सोरी, पुस्तम ध्रुव, फरसराम सहित ग्रामीणाें ने ग्राम पंचायत के कांण्डेकेला के सरपंच और सचिव पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पंचायत में पिछले डेढ वर्षो में कोई बैठक आयोजित नही करने, फर्जी राशि आहरण करने की शिकायत के साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा देने कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद पहुचे थे। और तो और 03 अगस्त मंगलवार को जनपद पंचायत मैनपुर तक लगभग 80 किलोेमीटर तय कर सैकडो की संख्या में ग्रामीण पहुचे जनपद पंचायत का घेराव कर दिये और जमकर नारेबाजी करने लगे, इस दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच जमुना सिन्हा, अन्य पंचगण जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, मोतीराम जगत, किलर राम साहू, प्यारेलाल पटेल, ईशुप्रकाश,गंगाराम कोमर्रा, सुकडूराम नागेश, प्रताप सागर, सिध्देश्वर मांझी, रमेश मांझी, भोला शंकर, घांसीराम, अशोक पटेल, माधुरी पटेल, रोशनी पटेल, त्रिवेणी पटेल, निलेन्द्री व सैकडों की संख्या में ग्रामीणाें ने सरपंच और सचिव तथा रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया था, जिसके बाद जांच टीम जब कल जांच करने ग्राम कांण्डेकेला पहुची तो लगभग 700 ग्रामीणाें के सामने जांच प्रक्रिया प्रारंभ किया गया, यह पुरे जिले में पहला मामला होगा जंहा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरा ग्रामीण एक साथ लामबध्द होकर अपने सामने जांच करवा रहे है, जो इस गांव के ग्रामीणाें के जागरूकता को बताने के लिए काफी है।
क्या कहते है अधिकारी
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि ग्राम कांण्डेकेला के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के उपर भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद चार सदस्यी जांच टीम बनाया गया है, जिसमें विकास विस्तार अधिकारी डीएस नागंवशी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी डीपी साहू, सहायक अंन्तेलखाकरारोपण अधिकारी खिलेश्वर नागेश, उप अभियता गुप्तेश्वर साहू शामिल है उनके द्वारा जांच रिर्पोट सौपने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *