Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सड़क निर्माण की मांग को लेकर मैनपुर नगरी धमतरी मार्ग में ग्रामीणों और छात्रों ने किया चक्काजाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । मैनपुर, नगरी, धमतरी मुख्य मार्ग में जर्जर सडक को लेकर ग्राम मेचका के ग्रामीण एवं किसान संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन कर मुख्य सडक में चक्काजाम कर दिया। सड़क पर बैठक प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को स्कूली छात्र छात्राओं ने भी समर्थन दिया।

हालांकि यह मामला धमतरी जिला के नगरी विकासखण्ड का है लेकिन मैनपुर नगरी मुख्य मार्ग में मैनपुर से मात्र 20 किलोमीटर दुर सोढूर के पास चक्काजाम कर देने से मैनपुर और नगरी, धमतरी जिला को जोड़ने वाले मार्ग पुरी तरह बंद हो गया और क्षेत्र के हजारों राहगीर घंटो फंसे रहे। मैनपुर , देवभोग, अमलीपदर क्षेत्र के सैकड़ों वाहन राहगीर चक्का जाम में फंसे रहे।

मौके पर तहसीलदार केतन भोई के समझाइश के बाद ग्रामीणो ने चक्काजाम समाप्त किया। ज्ञात हो कि मेचका से सोढूर तक तीन किलोमीटर सडक की हालत बेहद खराब है इस सड़क में जल संसाधन विभाग द्वारा मिट्टी डाल दी गई है। बारिश में कीचड हो गया है। पुल के ढहने से बडे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। स्कूली बच्चों को तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद बस पकड़ने मजबूरी हो गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्रामीणों के समर्थन में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम भी पहुची थी प्रदर्शन में प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति से नरेश मांझी, सिरधन सोम, डी.के यादव, फुलसिंह नेताम, केजुराम नागेष, बिमला ध्रुव, परमात्मा कुंजाम, संतोष नेताम, रवि नेताम व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे ।