Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार द्वारा दुरस्थ वंनाचलों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से इसका सीधा लाभ ग्रामीणाें को मिलेेगा : स्मृति ठाकुर

1 min read
  • विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 101 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार, 60 ग्रामीणाें को कोविड -19 का टीकाकरण
  • स्वास्थ्य विभाग मैनपुर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मच्छरदानी, चश्मा व अन्य सामग्री का वितरण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर दुरस्थ वनांचलो में बसा विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में आज शनिवार को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के साथ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के साथ ही विशेष अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद नेतराम नवरत्न सरपंच ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट धनमोतिन सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, सरपंच गोना सुनिल मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, डाॅ काॅलेश्वर नेगी , डाॅ के.डी जोगी, बी.पीएम गणेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुजा अर्चना दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वही मच्छरदानी वितरण का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथ से कंद मूल खिलाने वाली 100 वर्षीय वृध्द कमार महिला बल्दी बाई को मच्छरदानी व स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि आज 20 मार्च को पुरे विश्व में मुख स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के समय में मुख संबधित बीमारियाॅ प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। इसके लिए मुख्य रूप से तेजी से बदलती जीवन शैली तम्बाकू, खुटखा का व्यापक सेवन और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना इसका मुख्य कारण माना गया है। अगर हम मुह और दांतों की अच्छी तरह से देखभाल और तम्बाकू सेवन से दूर रहे तो बढते मुख बीमारी कैसर रोगों से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता है।

जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि दुरस्थ वनांचल राजीव गांधी गोद ग्राम आज जो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।इससे इस क्षेत्र के विशेष पिछडी कमार जनजाति के लोगो को जंहा लाभ मिलेगा वही लोगो को स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक होने की जानकारी दिया जायेगा। श्री नेताम ने कहा कि आज छत्तीसगढ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार गांव तथा ग्रामीणाें को आर्थिक रूप से मजबूत तथा स्वालंबी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार ये सब आपके द्वारा तक पहुचाने वाली योजनाए शुरू की गई है।

कुल्हाडीघाट में कमार जनजाति के 101 मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों ग्रामीणों जिसमें 101 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हडडी रोग, दंत रोग, गैर संचारी रोग, कैंसर स्कैनिंग तथा अन्य बीमारी की जांच करते हुए आरबीएस 68, एचबी – 09 , एमपी – 05, सिकलीन 68, बी.पी 65 लोग का परीक्षण किया गया, 45 कमार परिवारों को दीर्घकालीन मच्छरदानी दवा विलोपित वितरण किया गया। मुख स्वास्थ्य हेतु ब्रश जीबी, कोलगेट के साथ चश्मा वितण करते हुए 60 वर्ष से अधिक 60 बुजूर्गो को कोविड का टीकाकरण किया गया एंव वाकर स्टीक का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ईशु पटेल, छबी सिंह, खगेश कुमार साहू, रामचन्द्र पटेल, प्रतिभा ध्रुव, बेलमती ध्रुव, भुनेश्वरी साहू, रूपा मैरी, हेमलता पांडेय, कुमारी गौरी चौहान, कुमारी श्यामा नागेश, सविता विश्वकर्मा, दीपक कंवर, नीविदिता टांडिया, शिव कुमार साहू, चिंतामडी ध्रुव, कोमेश्वरी ध्रुव, तुलसीदास मानिकपुरी, हेमंत बाम्बोडे, ईश्वर निषाद, सचिव प्रेमलाल ध्रुव, रोजगार सहायक, श्रीमती हिरौंदी ठाकुर, व बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *