Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

को मॉर्बिड मरीज और संक्रमित गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाएगी होम आइसोलेशन

1 min read
  • हॉस्पिटल में भर्ती होना अनिवार्य- कलेक्टरसुनील कुमार जैन
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग को लेकर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की तुलना में गावों में अधिक संक्रमित मरीज मिल रहें है। जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहें हैं। इस तरह जिलें के गावों में यह सँख्या बढ़ना हम लोगों के सामने एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक जिलें में 27 मरीजों की मृत्यु होम आइसोलेशन में रहतें हुआ है, जिसमें भी बिलाईगढ़ विकासखण्ड में सर्वाधिक है। होम आइसोलेशन में रहन वाले मरीजों की सतत निगरानी करनें में हम कही ना कही ढिलाई बरत रहें है। जिसे आप सभी तत्काल पूरी प्रक्रिया को सुधारते हुए कड़ाई से सभी मरीजों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण गाइडलाइन के अनरूप करतें रहे। जिसमें पल्सआक्सीमीटर से खून में ऑक्सीजन का लेवल की जाँच,फोन द्वारा फ़ॉलोअप शामिल है। ताकि समय रहतें किसी भी मरीज को कुछ भी समस्या ना हो और समस्या होने पर हमें उन्हें अच्छे उपचार मुहैया करा सके।

इसके लिए हमनें गावों गाँवो में पल्स ऑक्सीमीटर ग्राम पंचायत को दिये हैं। आप सभी मैदानी कार्यकर्ता इसका अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही अब को-मॉर्बिड मरीज एवं संक्रमित गर्भवती महिलाओं होमआइसोलेशन में नही रखा जाएगा।उनके लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना अनिवार्य कर दिया गया है। हमारे पास पर्याप्त सँख्या में बिस्तर एवं डॉक्टरों की टीम है जो इन मरीज़ों का विशेष देखभाल सकरी एवं नया कोविड हॉस्पिटल में करेगें। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी में लगें शिक्षकों से कहा कि फॉलोअप एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हम जितना से अच्छा कार्य करेंगें लोग उतना ही हम पर विश्वास और जल्दी स्वस्थ होंगें। ना केवल मरीज बल्कि उनके आसपास परिवार के बारे में भी जानकारी लेवें।

गांव मे निगरानी दल के गठन से मिलने लगे है सकारात्मक परिणाम

कलेक्टर ने बताया कि गांव गांव में ग्राम निगरानी दल के गठन से संक्रमण के स्तर में कमी आयी है। निगरानी दल गांव में सख्त तरीके से गांव के सभी लोगों के सहयोग से कड़ाई से लॉक डॉउन सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहें है।
जिलें में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में संक्रमण का दर 5 प्रतिशत था। जो बढ़कर अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 16 प्रतिशत हो गया था। फिर अचानक यह प्रतिशत जिलें में बढ़कर एकाएक 42 प्रतिशत तक पहुँच गया था। अभी लगभग 15 प्रतिशत पर स्थिर है। हमें वापस 5% प्रतिशत तक संक्रमण की दर को लाने की दिशा में काम करना है। और यह काम सब को मिल के पूरा करना है।

कोविड को टाइफाइड ना समझें – डॉ विकास आडिल

वन टू वन वार्ता के दौरान जिलें के निजी चिकित्सकों ने भी अपनें महत्वपूर्ण सुझावों प्रशासन को दिए जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सहमत होते उस दिशा में कार्य करनें की बात कही। साथ ही भाटापारा के सुप्रसिद्ध डॉक्टर विकास आडिल ने बताया कि ग्रामीणों में कोरोना के बुखार को टाइफाइड समझ बैठते है। जिस कारण मरीज की स्थिती अस्पताल तक पहुंचने से पहले गंभीर बन जाता है। इन सभी प्रकरणों में
झोलाछाप डॉक्टरों की भूमिका होती है। इसलिए लक्ष्ण दिखतें ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कर डॉक्टरों से सलाह लेवें। सेल्फ मेडिसिन ना लेवें। इसी तरह बलौदाबाजार के युवा सर्जन डॉ नितिन तिवारी ने भी मितानिनों के प्रशिक्षण के संबंध में अपनें विचार एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत किये।
3 दिन लगातर खांसी एवं बुखार होने पर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो जाये- सीएचएमओ
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज यदि तीन दिन तक लगातर खांसी एवं बुखार होने पर वह नजदीकी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो जाये। इससे आगें चलकर कोई तकलीफ नही होगा समय रहतें मरीजों की पूरी देखभाल कर सकतें है। साथ ही वह होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम नम्बर 88174-00390 एवं जिला कंट्रोल रूम नम्बर 7727-223697 में भी फोन कर अपनी समस्या एवं जानकारी ले सकते है। इसके साथ ही 104 की भी सेवा ले सकते है। इस बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,डॉ राकेश प्रेमी जिलें के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ डयूटी में तैनात, शिक्षक, एबीइओ, बीईओ, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सहित सम्बंधित डॉक्टर एवं निजी डॉक्टर भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि ज़िले में अभी कुल 6927 मरीज कोरोना से संक्रमित है। इसमें से 610 मरीज हॉस्पिटल में एवं 6317 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *