Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेलत रा धान मंडी मे उठाव रुकी किसान प्रबंधक दोनों परेशान

बेलतरा धान मंडी में धान की उठाव नहीं होने कि वजह से प्रबंधक किसान दोनों परेशान धान सुख भी रहा है जिसकी भर पाई प्रबंधक ही करेगा इससे बेहद परेशान है वही प्रबंधक बार-बार डीएमओ ऑफिस में आवेदन देने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे। धान मंडी में धान की लिमिट इतना ज्यादा हो गया है की अब बाकी किसानों के लिए जगह की कमी भी हो रही है देखा जाए तो बाकी मंडी की अपेक्षा सबसे ज्यादा धान बेलतरा मंडी में दिखाई दे रहा है पूछे जाने पर प्रबंधक का जवाब था हम तो आवेदन दे चुके हैं अब जब उठा ले तब मंडी खाली होगी कहीं ना कहीं से अर्जेस्ट कर जगह बना कर खरीदी किया जा रहा है किसानों को निराश नहीं कर रहे हैं ऐसा उनका कहना है। किसानों का भी कहना है यहां से धान उठ जाता तो हमारे लिए भी जगह हो जाता सड़क किनारे ही धान रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं वहीं देखा जाय तो बेलपान मे 24000 क्वि मे18000 क्वि का उठाव हुए,नवागांव मे18000 क्वि मे140000 उठाव हुए जबकि बेलतरा मे330000 क्वि की खरीदी हो चुकी है और उठाव सिर्फ 10000 क्वि का हुआ है इसमें किसान प्रबंधक दोनों परेशान
डीएमओ उपेन्द्र खांडेकर
सभी जगह का उठाव हो रहा है जहा जहा 50 प्रतिशत खरीदी होता है जैसे ही आवेदन आता है धान उठा लिया जाता है
प्रबंधक बेलत रा
धान लिमिट से ज्यादा खरीदा जा चुका है मेरे पास जगह नहीं हो रहा है मैंने दो तीन आवेदन दे चुका हूं पर अभी तक उठाव नहीं हुआ
किसान
मंडी में जगह नहीं होने की वजह से मंडी के बाहर ही धान को रखकर अपनी बड़ी का इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *