लायंस क्लब कलुंगा ने स्कूलों में सेनीटरी नेपकिन वेंडिग मशीन लगाया
राउरकेला। सेवाभावी लायन्स क्लब कलुंगा द्वारा स्कूलोें में छात्राओं की सुविधा के लिए सेवाभावना के तहत तीन सेनेटरी नेपकिन वेन्डिग मशीन लगाई गयी।पहली मशीन झारतरंग स्थित सेन्ट अर्नोलड स्कूल में लगाई गयी जिस में लायन पी जी डी हरदीप सिंह स्कू ल प्रधानाचार्य फादर प्रांसिस जोस, लासन्स अध्यक्ष जसविर कौर,सचिव ला। चंदन बाला कोषाध्क्ष ला। सामा अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थ1।
Schools sanitary napkin vending machine installed
इस में ला रमेश चांडक का परिवार भी मौजूद था।जिन्होंने इस मशीन का प्रयोजन किया।दूसरी मशीन कारमेल स्कुल में और तिसरी मशीन डी ए वी सेक्टर 16 में में लगाई जाएगी जिनके प्रयोजक कर्ता ला। सतीश गर्ग व लां अरुण रतेरिया है।समाज में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ को नजर में रखते हूए इन मशीनो को लगाया जा रहा है।
