शहरभर में 33 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति योजना में भारी धांधली
भाजपा ने पीएचईडी ईई से की शिकायत, ठेका संस्था के प्रोजेक्ट इंजीनियर को फटकार
राउरकेला। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने 33 करोड़ की लागत से पेयजल पाइप को बिछाने का काम सुस्त गति से चल रही है और घटिया स्तर का काम हो रहा है, जिसके जरिए भारी धांधली के साथ लूट खसोट मची है।

देर से ही सही जन शिकायत के बाद भाजपा ने बुधवार को इसे मुद्दा बनाते हुए पीएचइडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, ईई अनूप पटेल के कार्यलय में जाकर उनसे मुलाकात की और पेयजल पाइप बिछाने में हो रही धांधली की पोल खोलते हुए बताया निम्न स्तर के काम के साथ नियमानुसार पाइप को तीन फीट से अधिक नीचे गाड़ने का प्रावधान होते हुए भी मात्र छह से एक फीट ही नीचे पाइप बिछाया जा रहा है। बसन्ती कलोनी में बिछ रहे पाइप को देख कर आरोप की पुष्टि करते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री पटेल से तत्काल कायर्वाई करने को कहा कि यह काम महकमे का होते हुए भी अब तक पेयजल आपूर्ति के लिए नियोजित ठेका संस्था मेघा इंजीनियरिंग के प्रति हमदर्दी दिखा रहे श्री पटेल ने भाजपाइयों के बीच ही मेघा इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर शंकर्षन परिजा को बुलाया और डांट फटकार लगाते हुए करवाई की चेतावनी दी, जिस पर धांधली के लिए क्षमा मांगते हुए परिजा कम्पनी की गलतियों को सुधारने का भरोसा दिया और भविष्य से सभी स्थानों पर ठीक से काम करने का भरोसा दिया। पीएचइडी के ईई श्री पटेल से मिलने जाने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष जगबंधु बेहरा, प्रवक्ता भगवान राउत, नरसिम्ह जेना, बिंदर सिंह, समर तांती, अमिय दास, हीरोज राय,बलराम साहू, रोशन साहू, शेख शकील व प्रबल बारीक आदि शामिल थे।
