एमसीएल के कर्मचारियों द्वारा फानी से प्रभावित लोगों के राहत के लि 5 करोड़ का सहायता
अंगुल। 16 जून महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के कर्मचारियों फॉनी चक्रवात द्वारा तबाही से उबरने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को अपने एक दिन के वेतन का योगदान देंगे जो कि एमसीएल के कुल 22000 कर्मचारियों का योगदान लगभग रूपये 5 करोड (पांच करोड़) रुपये लगभग होगा।

तालचेर में आयोजित संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक में एमसीएल के नव नियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है
