Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुंगेली भाजपा संचारप्रमुख,बड़े भाई सुनील पाठक को अवतरण दिवस की ढेर सारी मंगलकामनाएं..

रामगोपाल तिवारी वार्ड के सपूत सुनील पाठक का आज जन्म दिन,जिला भाजपा कार्यालय व प्रेस क्लब में काटा जाएगा केक…

मुंगेली,समाज सेवा,पत्रकारिता एवं राजनीति के क्षेत्र में ऊर्जावान सुनील पाठक किसी परिचय पहचान के मोहताज नहीं।

सुनील पाठक ने बहुत ही अल्प समय में अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मबल के बल पर समाज सेवा राजनीति,पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक उत्कृष्ट छवि बनाई है सुनील पाठक स्वयं पत्रकारिता, राजनीति को समाज सेवा का एक अंग मानते है।

उनका कहना है कि जब तक राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग नहीं आएंगे लोकतंत्र की आत्मा लोक में नहीं बच सकेगी। विगत दो दशकों से लोगों के सुख-दुख के साथी बने सुनील पाठक भूख गरीबी अंधविश्वास ऊंच नीच जात पात जैसे रूढियों को सामाजिक जागृति के बल पर तोड़ने में तो लगे ही हैं इलाके के युवाओं को स्वरोजगार कैसे मिले यह भी इनके जेहन में चलते रहता है।

सुनील पाठक से आज उनके जन्मदिन पर लोगो के लिए संदेश पर उनका कहना है कि जन सेवा के लिए आपके पास पद हो यह जरूरी नहीं अगर आप इस देश के जागरूक नागरिक और जन समस्याओं के प्रति सजग हैं जो जनता आपको अपना नेता मानने को तैयार इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर हमसब मुंगेली के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट रहें इसके साथ ही साथ सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य अपराध नियंत्रण नशाखोरी पर विराम जैसे मुद्दों को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरण अभियान की रूप रेखा बनाने का मेरा संकल्प सबकी सहभागिता से आज जन्मदिन के अवसर से रहेगा।

शुभकामनाओ सहित…

मनीष शर्मा, पुराना हाइकोर्ट रोड

बिलासपुर 8085657778

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *