Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुन्द विभिन्न क्षेत्रों से चोरी के 10 नग मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • जब्त मोटर सायकल की कुल कीमती 3,10,000 रूपये

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं मोटर सायकल चोरी की संख्या बढती जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटना में लगाम लगाने के साथ ही पुराने शातिर वाहन चोरों पर निगाह रख कर उनके साथी या गिरोह का पता लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर जिला सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं व थाना सरायपाली की टीम मुखबीर लगाकर मोटर सायकल चोरी करने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि दिनांक 29.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली ग्राम बिछिया सरायपाली में कौशल नामक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को खपाने हेतु चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर रखा है। आरोपी के द्वारा महासमुन्द जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत सारी मोटर सायकल चोरी किया है।

अपने घर मंे लुका छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने ग्राम बिछिया के चारों से घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम जिन्होने अपना नाम कौशल पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम बिछिया थाना सरायपाली महासमुन्द का निवासी है। जिसके पास रखे मोटर सायकल रखने के बारे पूछताछ करने पर मो0सा0 का कागज जात दिखाने को कहा गया तो बहाने बनाते हुये गोलमोल जवाब देने लगा। जिसें थाना सरायपाली में लाकर मोटर सायकल के संबध में पूछताछ की गई तो वह चोरी का मोटर सायकल रखना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में 09 नग मोटर सायकल मिले जिसके संम्बध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे ।

आरोपी से पूछताछ में बताया कि उपरोक्त गाडियों को रख कर ऐसे लोगो का तलाश कर रहा था जो इन गाडियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सके जिसके लिये फोटो स्टुडियों एवं ऐसे लोग जो फर्जी दस्तावेज बना सके तलाश कर रहा था। आरोपी से पुलिस की टीम ने प्लेटिना 01 नग, डिलक्स 02 नग, होण्डा साईन 01 नग, सी.टी. 100 एक नग, बजाज पल्सर 01 नग, एक्सट्रीम 01 नग, बजाज डीस्कवर 01 नग, सुपर स्पलैण्डर 01 नग, बजाज कावासाकी 01 नग कुल जुमला कीमति 310,000/- रूपये जप्त कर थाना सरायपाली जिला महासमुन्द में धारा 41(1-4) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली टीम व सायबर सेल महासमुंद की टीम द्वारा की गई ।

आरोपी का नाम:-
(01) कौशल पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम बिछिया थाना सरायपाली महासमुन्द
जप्त वाहनों की सूची:-
vehicles tipe vehicles No. Chassis No. Engine No.
1- होण्डा साईन CG06 GG 9926 ME4JC652JG7205061 JC65E70658808
2- सुपर स्प्लैण्डर CG06 PA 2470 MBLJA05EKL9F07542 JA05ECC9F07306
3- एक्सट्रीम बिना नम्बर MBLKC12EHCGK04695 KC12EECGK0520
4- एच.एफ. डीलक्स बिना नम्बर MBLHA11ALE9J707 HA11EJE9363094
5- बजाज पल्सर CG06 PA5212 MDZA11CZ2CCH98048 DHZCCH92868
6- सी.टी.100 CG06 GD 1610 MD2A18AZ0FWM0355 DUZWPM97094
7- एच.एफ. डीलक्स CG06 GS 7327 MBLHAW181LSG80485 HA11EXL5C011337
8- बजाज डीस्कवर CG16 C 5688 DSVBLK06768
9- बजाज प्लेटिना CG06 GR 8348 MD2A76AY0KWJ39630 PFYWKJ68777
10- बजाज कावासाकी CG06 A 7874 OFFBKJ91033

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *