Recent Posts

May 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप को नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की 2 बड़ी कार्यवाही

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • 02 अलग अलग मामलो में Roxxcool c 350 नग सिरप रिकॉडल* 100 ml 75 नग कुल 425 नग सिरप
  • pentazocine* *Lactate injection IP 01ml कुल 450 नग* इंजेक्शन जब्त
  • स्थान – सरसीवा रोड काशीपाली चौक
  • स्थान – बस स्टैंड सरायपाली
  • ( 1) ROXXCOOL- C – 350 नग सिरप कीमती – 38500
  • (2)REDEL – 100 ml 75 नग सिरप* कीमती – 10350*
  • (3)02 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये
  • (4)1 नग मोटर साइकिल प्लेटिना क्रमांक CG- 13 V3204 कीमती 30000 कुल जुमला 84550
  • *( 1)Pentazocine Latate *** **injection *IP – 01ml 450 नग इंजेक्शन कीमती* 10908
  • (2) 01 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल प्लेटिना सीजी 13 V 3204 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर उड़ीसा से सरसीवा की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर सरसीवा रोड काशी पाली चौक पर संदिग्ध आ रहे मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी लिये एवं पूछताछ किये जो अपना नाम (1) ईश्वरी यादव पिता कौशल प्रसाद यादव उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 27 रामनगर थाना मानिकपुर कोरबा (2) पंकज सिंह पिता स्वर्गीय राकेश सिंह जाति ईसाई उम्र 33 वर्ष साकिन आईटीआई रामपुर थाना रामपुर जिला कोरबा बताया जिनका तलाशी लेने पर उनके संयुक्त कब्जे से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में ROxx cool – c 350नग सिरप की.38500 रूपये Recodel 100 ml 75 नग सिरप कीमती 10350 रूपये सीरप 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया।

इसी क्रम में मुखबीर के सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर बस स्टैंड सरायपाली पहुंच कर दबिश दिए जहां एक व्यक्ति काले रंग के बैग लेकर बस का इंतजार करते हुए संदिग्ध अवस्था में मिला जिसे चेक करने पर उसके काले रंग के बैग में Pentazonic Lactate injection IP – 01ml इंजेक्शन 450 नग कीमती 10908 मिलने पर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम त्रिपुरारी साहू पिता स्वर्गीय शत्रुघन साहू उम्र 31 वर्ष जाति तेली साकिन ग्राम डिंगापुर संस्कार भारती स्कूल के सामने थाना रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का होना बताया जिससे आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 135/22,136/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर एएसआई सोनचंद डहारिया प्रधान आरक्षक ललित पटेल योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी राकेश कुमार राहुल वर्मा अमित जयसवाल सरफुद्दीन अंसारी व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *