ग्राम पंचायत कांडेकेला सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 130 सी में 8 घंटे तक चक्काजाम
1 min read- दोनों तरफ 10 किलोमीटर तक लगी रही वाहनाें की काफिला
- एसडीएम सुरज साहू के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम को किया स्थगित
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत कांडेकेला के सैकड़ों ग्रामीण आज शनिवार को सरपंच नन्दकिशोर कोमर्रा, तत्कालिन सचिव दुरुप सिंग सोनवानी एवं रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सुबह 07 बजे से नेशनल हाईवे देवभोग रायपुर 130 सी में सड़क के उपर बैठ कर चक्काजाम कर दिऐ है साथ ही सरपंच सचिव रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त कर शासकीय राशियों के गबन करने की मामले को लेकर सरपंच सचिव ,रोजगार सहायक के ऊपर एफआईआर के मांग को लेकर चक्काजाम कर दिऐ हैं। ग्रामीणों के इस मांग के समर्थन में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप, भाजपा मंडल गोहरापदर अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधन नायक, हलमन ध्रुर्वा, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर सहित क्षेत्र के भाजपानेता कार्यकर्ता ,क्षेत्र के वरिष्ठ जन एवं सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीण चक्काजाम में शामिल हुए और सडक के उपर बैठ गये नेशनल हाईवे के उपर बैठकर लगातार ग्रामीण नारेबाजी, धरना प्रदर्शन करते रहे, जिसके चलते कोई भी वाहन देवभोग से रायपुर और रायपुर से देवभाग के तरफ नही जा पाया।
ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच सचिव, रोजगार सहायक पर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बगैर पंचायत प्रस्ताव के फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासन के लगभग 40 लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुऐ सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, तत्कालिन सचिव दुरूपसिंह सोनवानी और रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर पिछले दो माह से ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, उपसरपंच जमुना सिन्हा,पंच रवीन बाई,भूमिसुता जगत,रुपाबाई,भूरता साहु,मोतिराम जगत, अज्जु, प्यारेलाल पटेल,निलाबंर,देवशरण, सहित ग्राम पंचायत कांडेकेला के सैकडो ग्रामीणों ने बताया अब तक जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव को जनपद के संबंधित अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय सरपंच सचिव को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है मजबूरन हम ग्राम पंचायतवासीयो द्वारा चक्काजाम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर मूलभूत,14वित्त,13 वित्त, पेंशन राशि, निर्माण कार्यों सहित शासन से मिलने वाले विभिन्न शासकीय राशियों में 40 लाख रूपये की भ्रष्टाचार के आरोप लगाऐ है इस मामले को लेकर ग्रामीण गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय में भी ज्ञापन सौंप चुके हैं और तो और जनपद पंचायत मैनपुर का भी घेराव कर चुके हैं। आज चक्काजाम के दौरान ग्रामीणाें ने बताया जनपद पंचायत द्वारा जो जांच कार्यवाही किया जा रहा है उससे हम लोग संतुष्ट नही है, साथ ही सरपंच के उपर धारा 40 के तहत मामला कायम करने की मांग की गई।
भ्रष्टाचार करने वाले को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणो में भारी आक्रोश – गोवर्धन मांझी
चक्काजाम कर रहे कांडेकेला के ग्रामीणो के मांगो को समर्थन मे पहुचे पूर्व विधायक एंव पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो वर्षो से एक बार भी कांडेकेला ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन नही किया गया और तो और सरपंच और सचिव द्वारा फर्जी प्रस्ताव बनाकर लाखों रूपये का गबन किया गया है, जिसमें जनपद स्तर के मुल्यांकन और सत्यापन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। इसलिए सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के साथ सबंधित अधिकारियाें पर भी कार्यवाही किया जाना चाहिए। श्री मांझी ने कहा कि जनपद पंचायत मैनपुर में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है, लेकिन उसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा दबाया जा रहा है, रफा-दफा कर दिया जा रहा है, जिसके चलते भ्रष्टाचार करने वाले के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। इस मामले पर यदि जल्द कार्यवाही नहीं किया गया तो वे स्वंय ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करेंगे फिर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे तो इसकी शारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान धरना प्रदर्शन को ग्राम पंचायत कांडेकेला के उपसरपंच जमुना सिन्हा, जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, निर्भय ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के धमतरी जिला प्रभारी बोधन नायक, भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष डाॅ योगीराज माखन कश्यप, भाजपा मंडल गोहरापदर के अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी व क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोगो ने संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कांडेकेला में भ्रष्टाचारी की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के उपर कडी कार्यवाही करने की मांग किया है।
एसडीएम सुरज साहू के आश्वासन के बाद 8 घंटे पश्चात चक्काजाम को किया गया स्थगित
ग्राम कांडेेकेला के ग्रामीणो द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर विकासखण्ड के ध्रुर्वागुडी में चक्काजाम करने की चेतावनी तीन दिनाें पहले ही दिया गया था। और सुबह 07 बजे से ग्रामीण चक्काजाम कर दिये धीरे धीरे हजारों ग्रामीणों व ग्राम कांडेकेला के ग्रामीण चक्काजाम स्थल पर पहुंच गये और सरपंच सचिव रोजगार सहायक के उपर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार मैनपुर कृष्णमूर्ति दीवान, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपुत, चक्काजाम स्थल पर पहुचकर ग्रामीणाें को बहुत समझाने की कोशिश किया लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों की कोई भी बात नहीं सुनी और सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर अडे रहे दोपहर 01 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज साहू, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को सझमाया कि शासन प्रशासन द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच किया जा रहा है , 03 दिन पहले ही कांडेकेला के तत्कालीन सचिव दुरूपसिंह मांझी को निलंबित किया जा चुका है। एसडीएम सुरज साहू ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर पुरे मामले की जांच कर सरपंच को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम के समझाने पर लगभग दोपहर 02:30 बजे चक्काजाम को स्थगित कर दिया। लगभग 08 घंटे तक नेशनल हाईवे 130 सी में दोनो तरफ 10 किलोमीटर तक सैकडो यात्री वाहन, मालवाहक वाहन व ग्रामीण वाहन फंसे रहे क्योंकि यह रायपुर से ओडिसा को जोडने वाला मुख्य मार्ग है और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पडी चाय पानी के लिए भी यात्रियों को तरसते देखा गया।
सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे
ग्रामीणों द्वारा आज चक्काजाम की चेतावनी के बाद ग्राम ध्रुर्वागुडी में एसडीओपी रूपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में एंव थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपुत, देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में पुलिस के बल सुबह से तैनात थे।