Recent Posts

April 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

4.500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 22,500 रुपये के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • मोसा हिरो एच् एफ डीलक्स क्र0 सीजी 04 एम एक्स 7647 में कर रहा था अवैध गांजा परिवहन
  • अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध थाना छुरा की कार्यवाही
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के दिशा – निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर , श्री संतोष महतो एवम अनु0अधि0पुलिस श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करी पर लगातार कार्यवाही हो रही है । आज दिनांक 1।6।2021 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक नीले रंग के हीरो एच एफ डीलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 04 एम एक्स 7647 में एक व्यक्ति अवैध लाभ कमाने मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु उड़ीसा राज्य की ओर से छुरा होकर रायपुर कीओर जा रहा है।

उक्त सूचना को तत्काल पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल को अवगत कराया गया तथा निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर गवाहों को तलब कर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार कर मुखबिर सूचना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद को सूचित कर आरोपीयों द्वारा मादक पदार्थ गांजा को छिपाने व नष्ट करने की अंदेशा पर बिना विलम्ब किये। हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम ख़िरझिटी के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया।

कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति मोटर सायकल में एक थैला रखे हुए आया जिसे रोककर पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम राजेन्द्र खूंटे निवासी ग्राम तेंदुवा थाना राखी जिला रायपुर का निवासी होना बताया जिसका विधिवत तलाशी लिया गया आरोपी के कब्ज़े से 01नग मोबाईल कीमती 1,000 रूपयें तथा मोटर सायकल में रखे थैले में भरे मादक पदार्थ गांजा का तौल कराने पर कुल 4.500 किलो ग्राम किमती 22,500 / रूपये तथा एक नग मोटर सायकल कीमती 30,000 रूपये जुमला किमती। 53,500 / रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर0 कर प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा आरक्षक , हरिहर साहू माधव साहू , राजेन्द्र गायकवाड़ , पुष्पेन्द्र साहू ,जोहन आदित्य की सराहनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपी
राजेन्द्र खूंटे पिता बिसनाथ उम्र 43 वर्ष ग्राम तेंदुवा थाना राखी जिला रायपुर ।
जप्त सम्पत्ति
-01 . गांजा मादक पदार्थ 4.500 किलोग्राम किमती 22,500 / रूपया

  1. एक नग मोबाईल किमती 1,000 / रूपया
  2. एक मोटर सायकल हीरो एच एफ डीलक्स क्र0सीजी 04 एम एक्स 7647 किमती 30,000 । कुल जुमला किमती 53,500 / रूपया।

1 thought on “4.500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 22,500 रुपये के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

  1. Great blog here! Also your web site loads up fast! What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as fast as yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *