तिकोनियापार्क में 10 को फूलन देवी की जयंती मनाने तैयारी जोरों पर
1 min readबहन वीरांगना की कहानी लौटनराम निषाद की जुबानी
सुलतानपुर। शनिवार को सुलतानपुर स्थित तिकोनियापार्क में10 अगस्त को फूलन देवी की जयंती मनाने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने बताया कि मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में नरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में आगामी 10 अगस्त को तिकोनियापार्क सुलतानपुर में ‘सामाजिक न्याय की प्रतीक’ वीरांगना फूलन देवी की जयंती समारोह का भव्य व ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व कैविनेट मंत्री दद्दू प्रसाद, पूर्व सांसद इलियास आजमी, चौधरी लौटनराम निषाद, श्रीमती कृष्णावती निषाद सदस्य जिला पंचायत, बौद्धिष्ट रामानन्द निषाद अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निषादों के गांधी खेमई प्रसाद निषाद करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मिशन गायक सागर जौनपुरी प्रस्तुत करेंगे। आयोजक नरेंद्र कुमार निषाद ने समाज के युवाओं से अपनी देवी फूलन देवी की जयंती के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हो जाने की अपील की। बहन वीरांगना की जयंती भव्य बनाने के लिए संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता जिलेभर में जगह-जगह बैठक कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।