Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मूक बधिर बच्चों के स्कूल होम एंड होप की खेल स्पर्धा में 100 बच्चे शामिल

1 min read
100 children participate in school home and hope sports event

राउरकेला। इनरव्हील क्लब आॅफ राउरकेला मिड टाउन की ओर से सेक्टर-17 स्थित मूक बधिर बच्चों के स्कूल होम एंड होप में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए एवं अपनी प्रतिभा दिखायी। क्लब की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उनके अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इनरव्हील के अध्यक्ष आशा शर्मा की अगुवाई में होम एंड होप में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

100 children participate in school home and hope sports event

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा है। इन्हें हर संभव प्रोत्साहित करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इनर व्हील क्लब का भी यह छोटा सा प्रयास है।आने वाले दिनों मेंभी स्कूल में आकर के दिव्यांग बच्चों के बीच में कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब की सचिव मंजूरानी महल, सुषमा प्रसाद, रुणा महंती, नीतू अग्रवाल, रितु सकुनिया, हेमा अग्रवाल समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *