जरासिंहा में 10वां पाटखंडा महोत्सव का उद्घाटन
बलांगीर। बलांगीर जिला देवगां ब्लॉक जरासिंहा मिनी स्टेडियम में पाटखंडा महोत्सव का उद्घाटन हुआ। पाटखंÞडा महोत्सव कमेटी के आयोजन में चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव कगे शुरूआत में सुबह 9 बजे पाटखंडा देवता का स्थान देझार में पूजापाठ के बाद मशाल शोभायात्रा निकालकर सालेपाली, बड़डुंगरीपाली, कुलिआबाहाल, बरकानी होते हुए जरासिंहा महोत्सव स्थल पर पहुंची। उक्त मशाल को कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत करने के बाद मंच पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तद्पश्चात संध्या के समय में सहकारिता बैंक के अध्यक्ष लक्षमण कुमार मेहेर की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि खाद्य एवं सहकारिता मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वार्इं, सम्मानित अतिथि के तौर पर बाल विकास मंत्री टुकनी साहू उपस्थित थीं। अन्य लोगों में ब्लॉक अध्यक्षा रीना मेहेर, जिला केन्द्र सहकारिता बैंक के निदेशक सुरेश कुमार मेहेर, जिला परिषद सदस्य सुशिल कुमार चांद, प्रमोद कुमार बहिदार आदि मंचासीन थे। कमेटी के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने सभा का संचालन किया। सचिव कैलाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरंभ में रविंद्र कुमार साहू एवं साथियों द्वारा रावण दरवार का आयोजन किया गया। जबकि जरासिंहा नेत्रभानू हाईस्कूल के छात्राओं द्वारा दसावतार नृत्य, तुषरा के कृष्णप्रिया कला परिषद सानबड़ एवं साथियों द्वारा घुड़ुका नृत्य, मयूरभंज के छउ नृत्य पेश किया गया।