Recent Posts

January 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना खल्लारी… हाथीगढ़ के जँगल में पकड़ाये 11 जुआरी

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

थाना खल्लारी जिला महासमुंद पुलिस -दिनांक 02 .08.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभूरकर के निर्देशन पर अनुविभागीयअधिकारी श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन पर मुखबिर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपा केवट एवं हमराह स्टाफ सउनि मुरलीधर भोई प्रधान आरक्षक – मुकेश पटनायक, आरक्षक-लोकेश चंद्राकर,मनोज चंद्राकर, विजय साहू, गणेशु बंजारे, बलराम ,पुनदास भास्करके के ग्राम हाथीगढ़ के जंगल में जाकर अवैध जुंआ रेड कार्यवाही की गई।जो मुख़बीर सूचना अनुसार थाना प्रभारी खल्लारी के साथ घेराबंदी कर 11 लोगों को रूपए हार जीत का दांव लगाकर बावन पत्ती तांश से जुंआ खेलते पकड़ कर कार्यवाही किया गया।

नाम पूछने पर अपना नाम 1-दिनेश साहू पिता ओमप्रकाश उम्र 32 वर्ष निवासी तेन्दुलोथा बागबाहरा,2-मोहन मानिकपुरी पिता लच्छु राम उम्र 32 वर्ष निवासी बागबाहरा, 3- दिलीप मारकंडे पिता भागीरथी उम्र 38 वर्ष निवासी झलप पटेवा, 4-संतोष देवांगन पिता बुचुआ देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी खट्टी परसदा,5- भूषण पिता सुरित साहू उम्र 36 वर्ष निवासी तुमगॉव, 6- लालजी पिता भानु भारती उम्र 44 वर्ष निवासी सिंघनपुर पटेवा, 7-कन्हैया लाल पिता भुवन पटेल उम्र35 वर्ष निवासी सोनासिल्ली पिथौरा, 8- संतोष टंडन पिता भागीरथी टंडन उम्र42 वर्ष निवासी पचरी पटेवा, 9-हरिराम पिता इतवारी राम माहरा उम्र 50 वर्ष निवासी बागबाहरा, 10-ओंकार पिता रामु साहू उम्र 54 वर्ष निवासी तुलसी खरोरा, 11-सुभाष सिंह पिता सरजु उम्र 47 वर्ष निवासी हरनादादर बागबाहरा का होना बताये। आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं जब्ती रकम 59160 रूपए, एक नग स्कार्पियो वाहन,दस नग मोबाइल,दो नग मोटर साइकिल,कुल जुमला रकम 529360 रुपया जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक -153/20 धारा 188, 269, 270 भादवि, धारा -3 छ ग महामारी नियंत्रण अधिनियम एवं धारा -13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई ।बाद आज माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *